Katrina kaif और Vicky Kaushal ने की नई जर्नी की शुरुआत, सेलेब्स और फैंस ने लगाया बधाइयों का तांता

Published : Dec 09, 2021, 10:18 PM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 10:39 PM IST
Katrina kaif और Vicky Kaushal ने की नई जर्नी की शुरुआत, सेलेब्स और फैंस ने लगाया बधाइयों का तांता

सार

कैटरीना और विक्की दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी वेडिंग की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई हैं। इसके साथ उन्होंने प्यारा सा मैसेज लिखा है। न्यूली वेड कपल ने लोगों से प्यार और आशीर्वाद मांगा है ताकि उनकी विवाहित जिंदगी खूबसूरत गुजरे। 

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina kaif) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी का सस्पेंस अब खत्म हो गया है। न्यूली वेड कपल ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ये जोड़ा बहुत खुश नजर आ रहा है। इन्हें देख मानों ऐसा लग रहा है कि ये एक दूजे के लिए ही बने हैं। कैटरीना दुल्हन के लिबास में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उनके चेहरे की मुस्कान बता रही हैं कि वो विक्की को जीवन साथी बनाकर कितना खुश हैं। वहीं विक्की भी बेहद खूबसूरत दुल्हन पाकर खुद को भाग्यशाली तो मान ही रहे होंगे।

कैट और विक्की ने लिखा प्यारा सा मैसेज

कैटरीना और विक्की दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी वेडिंग की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई हैं। कपल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे दिलों में सिर्फ प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं।'

बॉलीवुड सेलेब्स दे रहे बधाई

विक्की और कैटरीना को पति-पत्नी बने देखकर बॉलीवुड सेलेब्स ने बधाईयों का तांता लगा दिया। आलिया भट्ट ने कमेंट करते हुए कहा, 'ओह माई गॉड तुम दोनों बहुत-बहुत सुंदर लग रहे हो। ' टाइगर श्रॉफ, मल्लिका शेरावत, रकुल प्रीत, बिपाशा बसु, नीना गुप्ता समेत कई सेलिब्रिटी ने इन्हें बधाई दी। 

तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने 

वहीं कब से इनकी शादी की तस्वीरें देखने के इंतजार में बैठे फैंस की तो मानों लॉटरी लग गई। बधाई और हार्ट इमोजी की बाढ़ सी आ गई है इनके इंस्टाग्राम पर। कुछ यूजर्स ने कहा कि कब से बैठे थे अब सांस में सांस आई। कुछ ने कहा कि चलो आ गई फाइनली फोटो।

कैट-विक्की के हनीमून पर संशय 

रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना और विक्की शादी के तुरंत बाद हनीमून के लिए नहीं जा रहे हैं। कैट-विक्की लग्जरी रिजॉर्ट में ही 12 दिसंबर तक ठहरेंगे। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बात  सामने आ रही है कि कपल मालदीव में हनीमून मनाने के लिए यहां से निकलेंगे। लेकिन इससे पहले मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देंगे।

और पढ़ें:

VICKY KATRINA WEDDING: लाल जोड़े में विक्की कौशल का हाथ थामे नजर आईं कैटरीना कैफ, देखें शादी की पहली झलक

Katrina kaif बनीं मिसेज कौशल, शाही अंदाज में विक्की कौशल को पहनाया जयमाला, देखें शादी का Video

First Photo: सामने आई Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी की पहली झलक, दुल्हन ने पहना पिंक लहंगा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की धमक ने उड़ाए Dhurandhar के होश, 48 वें दिन बटोरी चिल्लर
O' Romeo में गालियों के लिए सोसायटी जिम्मेदार? Vishal Bhardwaj ने बताया क्यों जरुरी