
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अब ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए हैं। सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसेस फोर्ट इनकी शादी का गवाह बना। जब भी इस कैट-विक्की की शादी का जिक्र होगा इस महल का नाम लिया जाएगा। कपल की शादी की तस्वीर पूरी कोशिश के बावजूद भी लीक हो गई। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीर और वीडियो वायरल होने लगे हैं। शादी के बाद अब नवविवाहिता अलग ड्रेस में रिसेप्शन पार्टी कर रहे हैं।
ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का किया गया आयोजन!
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी के बाद फोर्ट बरवाड़ा में ही वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी शुरू हो चुकी हैं। जिसमें कई वीवीआईपी गेस्ट शामिल होकर न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद दे रहे हैं। शानदार पार्टी का लुत्फ उठा रहे हैं। इतना ही नहीं डिनर का शानदार आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि 10 तरह के सिर्फ मिठाइयां परोसी जाने वाली है। इसके अलावा विदेशी सब्जियां और फल मंगवाए गए हैं। जिससे शाही भोजन तैयार किए गये हैं। मेहमानों को खाने के लिए शाही भोज स्थल बनाया गया है जिसे शानदार तरीके से सजाया गया है।
फोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शादी के वक्त फोर्ट की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे। किले के बाहर पैपराजी का कैमरा और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। लेकिन इन्हें अभी तक नए नवेले दूल्हा-दुल्हन की झलक नहीं मिली हैं। वहीं दोपहर में लाइट पिंक कलर का शेरवानी पहने विक्की कौशल विंटेज कार में अपनी दुल्हन को लेने पहुंचे। कैट और विक्की की शादी में बारातियों ने जमकर डांस किया। बारात पूरे पंजाबी स्टाइल में निकली जिसमें दूल्हे के दोस्तों और परिवारवालों ने खूब डांस किया। दूल्हा बने एक्टर भी खूब थिरके।
लीक हो गई शादी की तस्वीरें
बता दें कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को बेच दिए हैं। कपल ने 80 करोड़ रुपए में ये राइट्स बेचे हैं। शादी को प्राइवेट रखने की वजह भी यही है। इस भारी-भरकम डील के चलते ही कैटरीना-विक्की ने शादी में आने वाले मेहमानों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) साइन करवाया है। तमाम कोशिशों के बावजूद शादी की तस्वीरें लीक हो गईं। सोशल मीडिया पर चारों तरफ कैट-विक्की की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
और पढ़ें:
Katrina kaif बनीं मिसेज कौशल, शाही अंदाज में विक्की कौशल को पहनाया जयमाला, देखें शादी का Video
First Photo: सामने आई Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी की पहली झलक, दुल्हन ने पहना पिंक लहंगा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।