First Photo: सामने आई Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी की पहली झलक, दुल्हन ने पहना पिंक लहंगा

Published : Dec 09, 2021, 07:13 PM ISTUpdated : Dec 09, 2021, 08:19 PM IST
First Photo: सामने आई Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी की पहली झलक, दुल्हन ने पहना पिंक लहंगा

सार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। कपल की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अपनी शादी में कैटरीना कैफ ने जहां डार्क पिंक कलर का लंहगा पहना, वहीं उनके दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए।

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। कपल की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अपनी शादी में कैटरीना कैफ ने जहां डार्क पिंक कलर का लंहगा पहना, वहीं उनके दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए। कैटरीना-विक्की की शादी की कुछ तस्वीरें कपल के फैन पेज पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा Delhi Times ने भी कैटरीना और विक्की कौशल की एक फोटो शेयर की है, जिसमें कपल मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। 

इससे पहले दूल्हे राजा विक्की कौशल विंटेज कार से बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे। बाद में विक्की ने घोड़ी पर बैठकर एंट्री ली और तोरण को छूने की रस्म अदा की। इस दौरान बाराती राजपूताना अंदाज में साफा और शेरवानी में नजर आए। इतना ही नहीं,​​​​​ कैटरीना और विक्की की एक झलक पाने के लिए गांव वाले किले के सामने पहाड़ी पर खड़े दिखे। बता दें कि सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने भी कैटरीना-विक्की की शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

मेहमानों को परोसे गए ये खास व्यंजन : 
स्वीट शॉप के मालिक अर्जुन उपाध्याय के मुताबिक, मेहमानों को जोधपुर की मशहूर डिश मावा कचौड़ी और बीकानेर का गोंद पाक परोसा जाएगा। इससे पहले नाश्ते में गुजराती ढोकला सर्व किया गया। समोसा, ढोकला और कचौड़ी होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान भी भेजे गए थे। वेडिंग वेन्यू में करीब 80 किलो मिठाई भेजी गई है। इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल हैं। 

रिसेप्शन में काटेंगे 2 केक : 
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिसेप्शन के लिए 2 वेडिंग केक प्लान किए गए हैं। एक केक पांच मंजिला होगा और दूसरा 3 मंजिला। 3 फ्लोर वाला केक कार्मल और चॉकलेट एग्जोटिक बैरीज फ्लेवर का होगा। वहीं 5 फ्लोर वाला केक व्हाइट वेडिंग केक है, इसलिए इसे व्हाइट ही रखा गया है। 

कैटरीना-विक्की ने ओटीटी को बेचे टेलीकास्ट राइट्स : 
कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को बेच दिए हैं। कपल ने 80 करोड़ रुपए में ये राइट्स बेचे हैं। शादी को प्राइवेट रखने की वजह भी यही है। इस भारी-भरकम डील के चलते ही कैटरीना-विक्की ने शादी में आने वाले मेहमानों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) साइन करवाया है। ताकि उनकी शादी से जुड़ी कोई भी फोटो लीक न हो। इस एग्रीमेंट में लिखा है- हम आपसे गुजारिश करते हैं कि प्लीज अपने मोबाइल और कैमरे अपने कमरों में ही छोड़ दें। शादी के दौरान की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। बता दें कि शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को एक सीक्रेट कोड भी दिया गया है। 

ये भी पढ़ें -

चेहरे पर लाल धब्बे, फूले गाल और खुले बालों में इस हाल में दिखी Kareena Kapoor, इनके संग मनाई पार्टी

Shatrughan Sinha Birthday:इस कमी के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को दामाद नहीं बनाना चाहती थी Sonakshi Sinha की नानी

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी

Kareena Kapoor ने देर रात गर्लगैंग संग की पार्टी, Malaika Arora और Karisma Kapoor भी मस्ती करती दिखी

Dharmendra Birthday: इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है धर्मेंद्र लेकिन आज भी खलती है इस बात की कमी

Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार