- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को
Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कपल की शादी से जुड़ी हर अपडेट फैन्स को क्रेजी बना रही है। बता दें कि कपल की शादी की रस्में मंगलवार रात संगीत सेरेमनी से शुरू होगी। इस सेरेमनी में जहां दिग्गज सिंगर्स अपनी परफॉमेंस देंगे वहीं कैट-विक्की भी इस जश्न में अपनी प्रस्तुति देकर महफिल को रोशन करेंगे। कपल की शादी के फंक्शन राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शुरू होंगे। वहीं, दोनों 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वहीं, आपको बता दें कि कैटरीना ने जहां अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में नाम कमाया वहीं, उनके भाई-बहन भी अपनी-अपनी फील्ड में माहिर है। ये सभी अलग-अलग प्रोफेशन से ताल्लुक रखते हैं। नीचे पढ़ें आखिर क्या करती हैं कैटरीना कैफ की 6 बहनें और एक भाई...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि कैटरीना कैफ ने 2003 में आई फिल्म बूम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इसके बाद वे फिल्म सरकार में नजर आई। उन्हें पहचान 2005 में आई फिल्म मैंने प्यार क्यूं किया से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा।
वैसे तो कैटरीना कैफ मुंबई में अपनी बहन इजाबेल के साथ रहती हैं लेकिन अक्सर छुट्टियों में वे अपने परिवार के साथ वक्त बीतने लंदन चली जाती है। लेकिन ऐसा पहली बार ही हो रहा है जब उनका परिवार कैटरीना के शादी के लिए भारत आया है, जिसमें उनकी 6 बहन और 1 भाई के साथ मां भी हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना की तरह ही उनके भाई-बहन भी काफी टेलेंटेड है। बता दें कि उनकी 3 बड़ी और 3 छोटी बहनें है। भाई माइकल भी उनसे बड़ा है। स्टेफनी टर्कोट उनकी सबसे बड़ी बहन हैं जो काफी इंट्रोवर्ट पर्सन बताई जाती हैं।
वहीं, कैटरीना का भाई माइकल फर्नीचर डिजाइन की फील्ड में एक्सपर्ट है। इतना ही नहीं उन्हें एडवेंचर का भी बड़ा शौक है। कैट की तीसरी बहन क्रिस्टीन टर्कोट हाउस वाइफ हैं।
बता दें कि कैटरीना कैफ की एक बहन ज्वैलरी डिजाइनर तो बहन मेलिसा टर्कोट प्रोफेशनल एक्सपर्ट हैं। इसाबेल कैफ एक मॉडल है और इन दिनों बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही है। सबसे छोटी बहन सोनिया फैशन फोटोग्राफर हैं।
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ था। कैटरीना के पिता कश्मीरी हैं और उनका नाम मोहम्मद कैफ है। वहीं एक्ट्रेस की मां सुजैन टरकोट ब्रिटिश नागरिक हैं। कैटरीना जब बहुत छोटी थीं तभी उनके मां-बाप का तलाक हो गया था।
कैटरीना कैफ की मां सुजैन वकील और सोशल वर्कर थीं, जिसके चलते उन्हें कई जगह सफर करना पड़ता था। कैटरीना सहित सभी भाई-बहनों की परवरिश उनकी मां ने अकेले ही की है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे पिता का हमारी परवरिश, हमारे धार्मिक, सामाजिक या मोरल बिहेवियर से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि कैटरीना ने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, रेस, सिंह इज किंग, युवराज, न्यूयॉर्क, अजब प्रेम की जगब कहानी, तीस मार खां, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, जब तक है जान, धूम 3, जग्गा जासूस, फितूर, टाइगर जिंदा है, जीरो और भारत जैसी फिल्मों में काम किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आई। इसके अलावा वे ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में दिखेंगी। कैट, सलमान के साथ टाइगर 3 में भी काम कर रही है।
ये भी पढ़ें -
आखिर कैसे शुरू हुई Katrina Kaif-Vicky Kaushal की लव स्टोरी, फेरों से पहले जानें दोनों के रिश्ते की कहानी
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: लग्जीरियस टेंट में रहेंगे VVIP गेस्ट, एक रात का इतना है किराया