Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: नई नवेली दुल्हन कैटरीना का विक्की के नए घर में होगा गृह प्रवेश!

Published : Dec 08, 2021, 03:55 PM ISTUpdated : Dec 08, 2021, 03:56 PM IST
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: नई नवेली दुल्हन कैटरीना का विक्की के नए घर में होगा गृह प्रवेश!

सार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई नवेली दुल्हन कैटरीना कैफ का स्वागत नए अपार्टमेंट में होगा। विक्की कौशल ने जुहू के अल्ट्रा लग्जरियस राजमहल में किराए पर फ्लैट लिया है। बताया जा रहा है कि कैटरीना उसी घर में गृहप्रवेश करेंगी।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) हमेशा के लिए एक दूजे के होने जा रहे हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara) में  प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है। आज हल्दी और मेहंदी की रस्म है। 9 दिसंबर को दोनों सितारे रॉयल अंदाज में सात फेरे लेंगे। कई सेलिब्रिटी इनकी शादी में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद कैटरीना और विक्की अपने परिवार संग मुंबई के लिए रवाना होंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई नवेली दुल्हन कैटरीना कैफ का स्वागत नए अपार्टमेंट में होगा। विक्की कौशल ने जुहू के अल्ट्रा लग्जरियस राजमहल में किराए पर फ्लैट लिया है। बताया जा रहा है कि कैटरीना उसी घर में गृहप्रवेश करेंगी। वहां उनका शानदार स्वागत किया जाएगा। एक्टर ने इस साल जुलाई में 8वीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराए पर ली थी। जहां अब दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। 

अनुष्का- विराट होंगे कैट और विक्की के पड़ोसी 

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं और अब विक्की-कैटरीना उनके पड़ोसी बनने जा रहे हैं। एक सूत्र ने खुलासा किया है कि विक्की कौशल ने इस साल की शुरुआत में अंधेरी में अपने माता-पिता से अलग रहने का फैसला किया था।  कैट और विक्की ने मिलकर नए अपार्टमेंट को सजाया संवारा है।

विक्की और कैट की शादी का राइट अमेजॉन को बेचा गया

इधर, कैटरीना और विक्की की शादी की कोई भी तस्वीर लीक ना हो इसे लेकर गेस्ट से मोबाइल फोन अपने कमरे में ही छोड़कर आने को बोला गया है। बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को बेच दिए हैं। कपल ने 80 करोड़ रुपए में ये राइट्स बेचे हैं। इस भारी-भरकम डील के चलते ही कैटरीना-विक्की ने शादी में आने वाले मेहमानों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) साइन करवाया है। ताकि उनकी शादी से जुड़ी कोई भी फोटो लीक न हो। इस एग्रीमेंट में लिखा है- हम आपसे गुजारिश करते हैं कि प्लीज अपने मोबाइल और कैमरे अपने कमरों में ही छोड़ दें। शादी के दौरान की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। बता दें कि शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट को एक सीक्रेट कोड भी दिया गया है। 

और पढ़ें:

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: धरी रह गई सिक्योरिटी, आखिर लीक हो ही गया कैटरीना की शादी का कार्ड

Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर

Jacqueline Fernandez के पास आइलैंड, 7 Cr का बंगला और कई महंगी गाड़ियां, इतने करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस

Katrina Kaif ही नहीं उनके भाई-बहन भी है अपनी-अपनी फील्ड में माहिर, ऐसे तलाकशुदा मां ने पाला बच्चों को

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार