Katrina Kaif-Vicky Kaushal की पड़ोसी होंगी ये बड़ी स्टार, इस फेमस बिल्डिंग में लिया फ्लैट

Published : Nov 10, 2021, 06:14 PM ISTUpdated : Nov 10, 2021, 06:26 PM IST
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की पड़ोसी होंगी ये बड़ी स्टार, इस फेमस बिल्डिंग में लिया फ्लैट

सार

एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) इस साल के अंतिम महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों 7-9 दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दोनों कहां पर अपनी गृहस्थी बसाएंगे उसे लेकर एक बड़ी खबर आई है। कपल उस बिल्डिंग में फ्लैट लेने जा रहे हैं जहां पर अनुष्का और विराट कोहली रह रहे हैं। 

बॉलीवुड दीवा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दिसंबर में एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। दोनों की शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कपल ने राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना है। इसके साथ ही खबर है कि कैटरीना और विक्की शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नया घर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर के पास होगा। दोनों जल्द ही अनुष्का-विराट के पड़ोसी होंगे और एक दूसरे से मिलते जुलते रहेंगे।

विराट-अनुष्का होंगे पड़ोसी

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल ने एक लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लिया है जिसमें वो अपनी नई नवेली दुल्हन कैट के साथ रहेंगे। दोनों के पड़ोसी विराट और अनुष्का होंगे। 'एक था टाइगर' फेम कैट अपने होने वाले पति विक्की के साथ दो महीने पहले जुहू इलाके में अपार्टमेंट देखने गए थे। जो उन्हें काफी पसंद आया था। उन्होंने वो घर फाइनल कर लिया जहां अब वो एक प्यारी सी दुनिया बसाएंगे।

जुहू के राजमहल में लिया फ्लैट 

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक रियल एस्टेट एजेंट के हवाले से बताया गया है कि विक्की कौशल ने जुलाई, 2021 में जुहू इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है। उनके मुताबिक, विक्की ने जुहू के राजमहल में 5 साल के लिए एक घर किराए पर लिया है। ये घर बिल्डिंग की 8वें फ्लोर पर है। 

इतना देंगे विक्की किराया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल ने इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1.75 करोड़ रुपए और 36 महीनों का किराया दिया है। इस मकान का किराया करीब 8 लाख रुपए महीना है। हालांकि, अगले दो साल के लिए विक्की कौशल को किराए के तौर पर करीब साढ़े 8 लाख रुपए देने होंगे।

कबीर खान के घर हुआ दोनों का रोका

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रोके की रस्म कबीर खान के घर पर की गई थी।अगले महीने दिसंबर की 7 से 9 तारीख के बीच शादी कर सकते हैं। कपल अपने दोस्तों और करीबियों को ई-इन्विटेशन भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

और पढ़ें:

Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi:शो छोड़नेवाली Erica Fernandes साड़ी में लगती हैं पटाखा, फोटोज देख मर मिटते हैं फैंस

Shah Rukh Khan के लिए चुनौती बने Ranveer और Ranbir kapoor, फ्लॉप होने की बड़ी वजह आई सामने

Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi:शो छोड़नेवाली Erica Fernandes साड़ी में लगती हैं पटाखा, फोटोज देख मर मिटते हैं फैंस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई