Katrina और Mohammed Kaif का क्या आपस में है कोई रिलेशन, यूजर ने लिए मजे तो क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

Published : Nov 10, 2021, 12:18 PM ISTUpdated : Nov 10, 2021, 12:19 PM IST
Katrina और Mohammed Kaif का क्या आपस में है कोई रिलेशन, यूजर ने लिए मजे तो क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

सार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच, कैटरीना कैफ और एक्स क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) को एक-दूसरे से रिलेट करके सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं। 

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो दिसंबर के सेकेंड वीक में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसी बीच, कैटरीना कैफ और एक्स क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) को एक-दूसरे से रिलेट करके सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी कैटरीना को लेकर कई सवाल पूछे जा चुके हैं, जिस पर मोहम्मद कैफ ने ये जवाब दिया था।

3 साल पहले 2018 में मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर AskKaif सेशन रखा था, जिसमें कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे सवाल किए थे। इसी दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा था कि क्या वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ से रिलेटेड हैं? इस पर मोहम्मद कैफ ने क्या जवाब दिया था, ये बेहद दिलचस्प है। दरअसल, कैफ ने जवाब में कहा था- अभी तक तो रिलेटेड नहीं हूं। बाकी पहले से ही शादीशुदा और खुशहाल जिंदगी बिता रहा हूं। लेकिन एक दिलचस्प किस्सा सुना है कि कैटरीना को कैफ सरनेम आखिर कैसे मिला।  बस उस किस्से के साथ ही उनका और मेरा कनेक्शन है। 

कैटरीना के पिता कश्मीरी, मां ब्रिटिश : 
कैटरीना कैफ के नाम में 'कैफ' होने के बारे में Quora पर एक यूजर ने बताया था कि कैटरीना का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था। कैटरीना के पिता कश्मीरी और मां सुसैन टरकोटे ब्रिटिश हैं। जब कैटरीना छोटी थीं, तभी दोनों का तलाक हो गया था। एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि हमारी परवरिश में मेरे पिता का धार्मिक और सामाजिक मामलों में कोई दखल नहीं था। 

तो क्या इस वजह से कैटरीना ने रखा कैफ सरनेम : 
बता दें कि कैटरीना पहले अपनी मां का सरनेम Turquotte यूज करती थीं, लेकिन जब वो भारत आईं तो उन्होंने अपने पिता का सरनेम 'कैफ' रख लिया। ऐसा दावा किया जाता है कि कैटरीना ने मोहम्मद कैफ के नाम पर ही अपना सरनेम बदलकर कैफ कर लिया था, क्योंकि जब वो फिल्मों में आई थीं तो मोहम्मद कैफ टीम इंडिया में खेलते थे और उनका बड़ा नाम था। 

ये भी पढ़ें -

Ashutosh Rana Birthday: पहली नजर में ही Salman की ऑनस्क्रीन भाभी को दिल दे बैठा था ये एक्टर, ऐसी है Love Story

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल

क्या Katrina Kaif ने Vicky Kaushal को शादी के लिए किया जबरदस्ती मजबूर, क्यों दिसंबर में लेना चाहती है फेरे

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन

Poonam Pandey Controversies : बाथरूम वीडियो लीक करने से न्यूड होने तक, ये हैं पूनम से जुड़े 8 विवाद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!