- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Ashutosh Rana Birthday: पहली नजर में ही Salman की ऑनस्क्रीन भाभी को दिल दे बैठा था ये एक्टर, ऐसी है Love Story
Ashutosh Rana Birthday: पहली नजर में ही Salman की ऑनस्क्रीन भाभी को दिल दे बैठा था ये एक्टर, ऐसी है Love Story
मुंबई। नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) 54 साल के हो गए हैं। 10 नवंबर, 1967 को नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में पैदा हुए आशुतोष ने करियर की शुरुआत 1995 में आए टीवी शो 'स्वाभिमान' में त्यागी के रोल से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' में उनके द्वारा निभाए गए गोकुल पंडित के किरदार से मिली। आशुतोष ने 20 साल पहले रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) से शादी की। रेणुका फिल्म हम आपके हैं कौन में सलमान खान की भाभी का रोल कर चुकी हैं। इस वजह से आशुतोष राणा से शादी को तैयार नहीं थीं रेणुका..
/ Updated: Nov 10 2021, 07:15 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रेणुका से शादी करना आशुतोष के लिए आसान नहीं था। इसकी वजह ये थी कि रेणुका तलकाशुदा थी और दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, आशुतोष राणा ने भी ठान लिया था कि रेणुका को मजबूर कर देंगे कि वे उन्हें आई लव यू बोलें और ऐसा ही हुआ। कुछ साल पहले कपिल शर्मा के शो में पहुंचे आशुतोष ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे।
आशुतोष और रेणुका की पहली मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इनकी मुलाकात सिंगर राजेश्वरी सचदेव ने कराई थी। उस वक्त तक आशुतोष तो रेणुका के बारे में थोड़ा-बहुत जानते थे, लेकिन रेणुका के लिए वो पूरी तरह अंजान थे। पहली मुलाकात में ही आशुतोष रेणुका को दिल दे बैठे थे। हालांकि, इस मुलाकात के बाद दोनों कई महीनों तक नहीं मिले। फिर धीरे-धीरे दोनों मे बातचीत शुरू हुई।
आशुतोष ने बताया था- डायरेक्टर रवि राय मेरे और रेणुका के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन मैंने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया। लेकिन इसी बीच पता चला कि रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी के फोन का जवाब नहीं देतीं और ना ही अनजान नंबर के फोन उठाती हैं। आंसरिंग मशीन पर मैसेज छोड़ना पड़ता था।
इसके बाद मैंने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें मैंने उन्हें दशहरे की बधाई दी। हालांकि, मैंने अपना नंबर जानबूझकर नहीं दिया। वो इसलिए कि अगर रेणुका को मुझसे बात करनी होगी तो वो खुद कोशिश करेंगी और कहीं न कहीं से मेरा नंबर तलाश ही लेंगी। कुछ दिनों बाद आशुतोष को अपनी बहन से मैसेज मिला कि रेणुका का फोन आया था और उन्होंने उन्हें दशहरा की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है।
कुछ समय तक दोनों के बीच संदेशों का सिलसिला चलता रहा और फिर रेणुका ने मुझे अपना पर्सनल नंबर दे दिया। आशुतोष ने कहा- मैंने उसी दिन रात 10:30 बजे रेणुका को कॉल किया और कहा, 'थैंक यू रेणुका जी, आपने अपना नंबर दे दिया। इसके बाद करीब तीन महीने तक हम हमारी यूं ही फोन पर बात होती रही।
आशुतोष राणा के मुताबिक, एक बार रेणुका गोवा में शूटिंग कर रही थी तो मैंने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई। इस कविता में मैंने इकरार, इनकार, खामोशी, खालीपन और झुकी निगाहें... सबकुछ लिखा था। इस कविता को सुनने के बाद रेणुका ने मुझे आई लव यू कह दिया था। ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गया था लेकिन मैंने उनसे कहा था- मिलकर बात करते हैं।
बता दें कि रेणुका शहाणे की पहली शादी टूट चुकी थी। उन्होंने पहले मराठी थिएटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी। ऐसे में रेणुका के मन में शादी को लेकर कुछ संदेह था लेकिन आशुतोष के मन में ऐसा कुछ नहीं था। रेणुका की मां भी अपनी बेटी की शादी को लेकर थोड़े असमंजस में थीं।
दरअसल, रेणुका के घरवालों को शंका इसलिए नहीं था कि रेणुका की यह दूसरी शादी थी बल्कि इसलिए थी कि आशुतोष मध्य प्रदेश के छोटे से गांव से थे और उनकी फैमिली में 12 लोग हैं। हालांकि, पहली मुलाकात के करीब ढाई साल बाद दोनों ने शादी कर ली। आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।