250 करोड़ क्लब में शामिल हुई KGF 2, 7वें दिन यश की फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़

केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में महज 7 दिनों में ही 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। इसके साथ ही इसने दंगल, बाहुबली 2, संजू और टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

मुंबई। साउथ के एक्टर यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में सिर्फ 7 दिनों में ही 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन यानी बुधवार को 16.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। 

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने हिंदी बेल्ट में ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपए कमाए। इसके बाद दूसरे दिन 46.79, तीसरे दिन 42.90, चौथे दिन 50.35, पांचवे दिन 25.57 करोड़, छठे दिन 19.14 करोड़ और सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने कुल 7 दिनों में 255.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

Latest Videos

केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) ने महज 7 दिनों में ही 250 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर बाहुबली 2, दंगल, संजू और टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बाहुबली 2 को इस क्लब में पहुंचने के लिए 8 दिन, दंगल को 10 दिन, संजू को 10 दिन और सलमान खान की मूवी टाइगर जिंदा है को भी 10 दिन का समय लगा था। 

वर्ल्डवाइड 720 करोड़ कमा चुकी KGF 2 : 
bollymoviereviewz.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 720 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इनमें से 615 करोड़ रुपए सिर्फ भारत में कमाए हैं। इसके साथ ही केजीएफ 2 भारत की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। 

अब 1000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही फिल्म : 
करीब 100 करोड़ के बजट में बनी केजीएफ 2 का अगला टारगेट अब 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेना है। इस क्लब में अब तक दंगल, बाहुबली 2 और RRR ही पहुंच सकी हैं। बता दें कि केजीएफ 2 नार्थ इंडिया में 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इसके अलावा साउथ में इसे 2600 से ज्यादा स्क्रीन्स पर, जबकि ओवरसीज 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। कुल मिलाकर फिल्म 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। 

ये भी देखें : 
बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा
KGF 2 से रनवे 34 तक, अप्रैल में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, इन दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh