Box Office Clash: अब KGF स्टार भिड़ना चाहता है आमिर खान और अल्लू अर्जुन से, कर डाली है जबरदस्त प्लानिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 को भी क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म अल्लू अर्जुन और आमिर खान की फिल्म के साथ क्लैश होगी।

मुंबई. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा (Pushpa) की रिलीज डेट की घोषणा की थी। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया था कि वे अपनी फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने जा रहे हैं। वहीं, खबर यह भी है कि आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) भी क्रिसमस पर ही रिलीज होगी। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2)  को भी क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। अगर ऐसा होता है तो एक साथ तीन सुपरस्टार की फिल्मों बॉक्सऑफिस पर रिलीज होगी और जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।


यश स्टारर केजीएफ 2 फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों का कहवा है कि फिल्म 9 सितंबर को नहीं बल्कि दिवाली जैसे बड़े त्यौहार पर रिलीज करने की कोशिश हैं। इसके बाद रिपोर्ट्स आई कि मेकर्स दिवाली और क्रिसमस 2021 की तारीखों पर विचार कर रहे हैं। इसी बीच रिपोर्ट्स यह भी कह रही है कि फिल्म के मेकर्स केजीएफ 2 को क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग में जुटे है। फिल्म संजय दत्त और रवीना टंडन भी लोड रोल में है।

Latest Videos


वहीं, हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा की रिलीज डेट घोषित की थी। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म 5 भाषाओं में इसी साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी आमिर-अल्लू की फिल्म को लेकर ट्विट किया था। उन्होंने लिखा था- आमिर खान-अल्लू अर्जुन बिग क्रिसमस क्लैश.. पुष्पा पार्ट 1, द पैन इंडिया फिल्म स्टारर अल्लू अर्जुन.. अनाउसिंग क्रिसमस 2021 रिलीज। मोस्ट अवेटेड फिल्म अब आमिर खान की लालसिंह चड्ढा के क्लैश होगी, इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम