
मुंबई. हाल ही में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा (Pushpa) की रिलीज डेट की घोषणा की थी। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया था कि वे अपनी फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर रिलीज करने जा रहे हैं। वहीं, खबर यह भी है कि आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लालसिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) भी क्रिसमस पर ही रिलीज होगी। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) को भी क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। अगर ऐसा होता है तो एक साथ तीन सुपरस्टार की फिल्मों बॉक्सऑफिस पर रिलीज होगी और जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।
यश स्टारर केजीएफ 2 फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों का कहवा है कि फिल्म 9 सितंबर को नहीं बल्कि दिवाली जैसे बड़े त्यौहार पर रिलीज करने की कोशिश हैं। इसके बाद रिपोर्ट्स आई कि मेकर्स दिवाली और क्रिसमस 2021 की तारीखों पर विचार कर रहे हैं। इसी बीच रिपोर्ट्स यह भी कह रही है कि फिल्म के मेकर्स केजीएफ 2 को क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग में जुटे है। फिल्म संजय दत्त और रवीना टंडन भी लोड रोल में है।
वहीं, हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा की रिलीज डेट घोषित की थी। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म 5 भाषाओं में इसी साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने भी आमिर-अल्लू की फिल्म को लेकर ट्विट किया था। उन्होंने लिखा था- आमिर खान-अल्लू अर्जुन बिग क्रिसमस क्लैश.. पुष्पा पार्ट 1, द पैन इंडिया फिल्म स्टारर अल्लू अर्जुन.. अनाउसिंग क्रिसमस 2021 रिलीज। मोस्ट अवेटेड फिल्म अब आमिर खान की लालसिंह चड्ढा के क्लैश होगी, इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।