
मुंबई. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने 41 साल बाद ओलंपिक में इतिहास रचा है। भारत ने गुरुवार को हुए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से मात देकर टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। 1980 के बाद भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ओलंपिक मेडल जीता है। टीम ने ब्रान्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। आमजन से लेकर सेलेब्स तक पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी पूरी टीम पर गर्व महसूस कर रहे है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), तापसी पन्नी, अनिल कपूर, अनुपम खेर तक ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों का बधाई दी।
अक्षय कुमार ने सबसे पहले ट्वीट कर कहा- दोबारा इतिहास को दोहराने के लिए भारतीय टीम को बधाई। 41 साल बाद ओलंपिक में मिला मेडल। मैच देखा, क्या कमबैक है। #Tokyo2020। शाहरुख खान ने भी मैच खत्म होते ही ट्वीट किया और अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा- वाह! इंडियन मैन्स हॉकी टीम को बधाई। लचीलापन और कौशल अपने चरम पर रहा, रोमांचक काफी मैच था।