KGF 2 ने तीसरे दिन कमा लिए इतने करोड़, 150 करोड़ क्लब से सिर्फ इतनी दूर है यश की फिल्म

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म हिंदी बेल्ट में महज तीन दिनों में ही 150 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है। 

मुंबई। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की मूवी केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह मूवी हिंदी बेल्ट में सिर्फ 3 दिनों में ही 150 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई 46.79 करोड़ रही। तीसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 42.90 करोड़ रहा। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने 143.64 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि ये ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ बढ़ रही है। वहीं जानकारों का मानना है कि केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) को 4 दिनों का वीकेंड मिल रहा है। फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है और तीन दिनों में ही 150 करोड़ क्लब के करीब पहुंच चुकी है। अभी रविवार का दिन बाकी है और इस दिन फिल्म की कमाई में और तेजी देखने को मिल सकती है। 

Latest Videos

रविवार को फिल्म 200 करोड़ क्लब तक पहुंचेगी :
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 150 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। रविवार को छुट्टी का इसे भरपूर फायदा मिलेगा और हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई 4 दिनों में ही 200 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। नॉर्थ बेल्ट में फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि 2018 में आए फिल्म के पहले पार्ट को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, फिल्म के सेकंड पार्ट में संजय दत्त ने भी अधीरा के रोल में जान डाल दी है। वहीं, रवीना टंडन भी एक बड़े नेता के रोल में जंच रही हैं। प्रकाश राज का काम भी लोगों को पसंद आ रहा है। 

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी फिल्म : 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने अमेरिका में ही 3 मिलियन डॉलर यानी 23 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि ये जल्द ही 500 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी केजीएफ 2 बॉक्सऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें : 

बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा
KGF 2 से रनवे 34 तक, अप्रैल में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, इन दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts