
मुंबई। 80 के दशक की मशहूर फिल्म 'गोलमाल' (Gol Maal) में रत्ना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मंजू सिंह (Manju Singh Passes Away)का निधन हो गया है। उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई। गीतकार स्वानंद किरकिरे ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। बता दें कि गोलमाल मूवी में मंजू सिंह के अलावा अमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी, देवेन वर्मा और दीना पाठक ने भी काम किया है। वहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने इसमें कैमियो किया था।
गीतकार स्वानंद किरकिरे ने अपनी पोस्ट में बताया- मंजू सिंह जी नहीं रहीं। मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थीं। दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने। उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे। हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है..अलविदा।
बता दें कि फिल्म 'गोलमाल' में मंजू सिंह ने अमोल पालेकर की छोटी बहन का रोल निभाया था। फिल्म में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त की कॉमेडी देखकर लोग आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। बता दें कि मंजू सिंह ने एक कहानी, शो टाइम और स्वराज समेत कई शो का निर्माण किया। इसके अलावा उन्होंने 'खेल खिलौने' में एंकरिंग भी की। 2015 में मंजू सिंह को एजुकेशन और क्रिएटिव आर्ट्स में काम करने के लिए भारत सरकार ने सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन में नॉमिनेट भी किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।