KGF 2 से रनवे 34 तक, अप्रैल में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, इन दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर

फिल्म इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीना बेहद खास है। अप्रैल, 2022 में कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें केजीएफ चैप्टर 2 से बीस्ट और रनवे 34 तक कई अहम फिल्मों के नाम शामिल हैं।

मुंबई। बॉलीवुड के लिहाज से अप्रैल का महीना बेहद खास है। इस महीने कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स की फिल्में शामिल हैं। खास बात ये है कि अप्रैल में बॉक्सऑफिस पर साउथ के दो बड़े सुपरस्टार यश और विजय के बीच कड़ी टक्कर देखने को भी मिलेगी। इन दोनों की फिल्में KGF चैप्टर 2 और बीस्ट भी इसी महीने रिलीज होने वाली हैं। अप्रैल में और कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, आइए जानते हैं। 

रिलीज डेटफिल्म का नाम
1 अप्रैलरॉकेटरी : द नाम्बी इफेक्ट, अटैक, कौन प्रवीण ताम्बे
2 अप्रैल एमए पास (सरकारी नौकरी)
5 अप्रैलछतरीवाली
7 अप्रैलदसवीं
8 अप्रैलफतेह
10 अप्रैलमिस रानू मारिया
13 अप्रैल बीस्ट
14 अप्रैलKGF 2, जर्सी
24 अप्रैलइति
27 अप्रैल तलवार 2
29 अप्रैल रनवे 34, हीरोपंती

साउथ के इन दो सुपरस्टार्स के बीच होगी टक्कर : 

Latest Videos

अप्रैल में 13 और 14 तारीख को साउथ के दो बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें 13 अप्रैल को थलाइवा विजय की फिल्म बीस्ट रिलीज होगी। इसके अगले दिन यानी 14 अप्रैल को कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होगी। दोनों सुपरस्टार के बीच बॉक्सऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 14 अप्रैल को शाहिद कपूर की मोस्टअवेटेड मूवी जर्सी भी रिलीज हो रही है। जर्सी में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर ने काम किया है। 

वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन पर बेस्ड है रॉकेट्री :
बता दें कि 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर रहे नाम्बी नारायणन की लाइफ पर बेस्ड है। नाम्बी पर कभी जासूसी का आरोप लगाया गया था। इस फिल्म के राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आर माधवन हैं और उन्होंने ही इसमें लीड रोल प्ले किया है। यह मूवी हिंदी, तमिल तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।

रनवे 34 और हीरोपंती 2 भी अहम :
रनवे 34 एक ड्रामा थ्रिलर मूवी है, जिसके प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं। फिल्म में देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, अंगिरा धर और आकांक्षा सिंह ने भी काम किया है। वहीं, हीरोपंती 2 रोमांटिक एक्शन मूवी है और ये 2014 में आई हीरोपंती की ही आगे की कहानी है। फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान ने किया है। इसमें टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया ने काम किया है।

ये भी पढ़ें : 
Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर 

Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन

यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी

KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे