
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह मूवी सिर्फ 4 दिनों में ही हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने अब तक 194 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 550 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और उसने चौथे 50.35 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म ने अब तक हिंदी बेल्ट में 193.99 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़ और रविवार को 50.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जानकारों का मानना है कि पांचवे दिन यानी सोमवार को फिल्म आसानी से 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी।
4 दिनों में कमा लिए 551 करोड़ :
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) ने सिर्फ 4 दिनों में ही दुनियाभर से 551.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 165.37 करोड़, दूसरे दिन 139.25 करोड़, तीसरे दिन 115.08 करोड़ और चौथे दिन 132.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 551.83 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
RRR का पीछा कर रही केजीएफ 2 :
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) का कलेक्शन बढ़ रहा है, उसे देखकर तो लग रहा है कि यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। फिल्म तेजी से RRR के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। बता दें कि फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदारों में हैं।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।