KGF 2 ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़, 4 दिनों में ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई यश की फिल्म

साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी बेल्ट में जबर्दस्त कमाई की है। रिलीज के महज 4 दिनों में ही फिल्म हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच चुकी है। फिल्म सोमवार को इस क्लब में एंट्री ले लेगी। 

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह मूवी सिर्फ 4 दिनों में ही हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब के नजदीक पहुंच गई है। फिल्म ने अब तक 194 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 550 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला और उसने चौथे 50.35 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म ने अब तक हिंदी बेल्ट में 193.99 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़ और रविवार को 50.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जानकारों का मानना है कि पांचवे दिन यानी सोमवार को फिल्म आसानी से 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। 

Latest Videos

4 दिनों में कमा लिए 551 करोड़ : 
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) ने सिर्फ 4 दिनों में ही दुनियाभर से 551.83 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 165.37 करोड़, दूसरे दिन 139.25 करोड़, तीसरे दिन 115.08 करोड़ और चौथे दिन 132.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 551.83 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

RRR का पीछा कर रही केजीएफ 2 : 
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) का कलेक्शन बढ़ रहा है, उसे देखकर तो लग रहा है कि यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। फिल्म तेजी से RRR के जादुई आंकड़े की तरफ बढ़ रही है। बता दें कि फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदारों में हैं। 

ये भी पढ़ें : 

बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा
KGF 2 से रनवे 34 तक, अप्रैल में रिलीज होंगी ये 10 बड़ी फिल्में, इन दो साउथ स्टार्स के बीच देखने मिलेगी टक्कर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts