वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी KGF Chapter 2, अब खतरे में पड़ी RRR की कुर्सी

यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म तीसरे हफ्ते में 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। 

मुंबई। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) की मूवी केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बॉक्सऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने अब तक 329 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई 900 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। केजीएफ चैप्टर 2 अब 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। 

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 907.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 720 करोड़ रुपए कमाए। वहीं दूसरे हफ्ते के पहले दिन 30.18 करोड़, दूसरे दिन 26.09, तीसरे दिन 42.15, चौथे दिन 64.83 और पांचवे दिन 23.74 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 907 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

Latest Videos

RRR की कुर्सी भी खतरे में : 
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन फिल्म अब भी दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब हो रही है। फिल्म की कमाई का ट्रेंड और आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह मूवी तीसरे हफ्ते में आसानी से 1000 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी। इतना ही नहीं, केजीएफ 2 की वजह से अब RRR की कुर्सी भी खतरे में दिख रही है। बता दें कि राजामौली की इस फिल्म ने करीब 1100 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। लेकिन केजीएफ 2 की कमाई देखकर लग रहा है कि यह जल्द ही RRR को भी पीछे छोड़ देगी। 

आमिर की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है KGF 2: 
बता दें कि हिंदी बेल्ट में सोमवार को केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) ने 8.28 करोड़ का बिजनेस किया। इससे पहले रविवार को मूवी ने 22.68 करोड़ रुपए कमाए थे। हिंदी बेल्ट में फिल्म 329 करोड़ रुपए कमा चुकी है और इसके साथ ही अब यह आमिर खान (Aamir Khan) की दंगल (Dangal) के लाइफटाइम कलेक्शन से महज चंद कदम की दूरी पर है। दंगल ने हिंदी बेल्ट में 387 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 

ये भी पढ़ें : 

KGF 2 की आंधी में उड़ गई जर्सी, यश की फिल्म ने जितना एक दिन में कमाया, शाहिद की मूवी 3 दिन में भी नहीं कमा पाई
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts