नए गाने 'बस कर पगली' में इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे खेसारी लाल, 24 घंटे में इतने बार देखा गया Video

Published : Aug 24, 2021, 06:49 PM IST
नए गाने 'बस कर पगली' में इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे खेसारी लाल, 24 घंटे में इतने बार देखा गया Video

सार

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) का नया गाना 'बस कर पगली' (Bas Kar Pagli) रिलीज हो गया है। खेसारी के इस नए गाने को एक ही दिन में 38 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इस गाने को खेसारी के साथ शिल्पा राज यादव ने गाया है। 

मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) का नया गाना 'बस कर पगली' (Bas Kar Pagli) रिलीज हो गया है। खेसारी के इस नए गाने को एक ही दिन में 38 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इस गाने को खेसारी के साथ शिल्पा राज यादव ने गाया है। वहीं गाने को खेसारी और मेघा शाह (Megha Shah) पर फिल्माया गया है। गाने में मेघा शाह बेहद बोल्ड और हॉट लग रही हैं। गाने की शुरुआत में खेसारी स्विमिंग पूल में नजर आते हैं। वहीं जब उनकी नजर मेघा पर पड़ती है तो वो चौंक जाते हैं। 

गाने के बोल बिल्कुल हटके हैं। 'मेरे बाबू मेरे शोना तुम इश्क में न रोना, मैं लाख ब्रेकअप कर लूं पर तुम ही मेरे हो ना' से इस गाने की शुरुआत होती है। बस कर पगली गाने में मेघा शाह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस गाने को श्याम देहाती ने लिखा है, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा का है। बता दें कि इस गाने को एसआरके म्यूजिक ने 23 अगस्त को रिली किया है। सिर्फ एक दिन में ही गाने को 3.8 मिलियन यानी 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका  है। वहीं यूट्यूब पर इस गाने को करीब 2 लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं। 

खेसारी का नून-रोटी हुआ था पॉपुलर : 
इससे पहले खेसारी का गाना 'नून रोटी खाएंगे' काफी वायरल हुआ था। इस गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह पर फिल्माया गया है। गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है, जबकि इसके बोल आजाद सिंह और प्यारे लाल कवि ने लिखे हैं। वहीं गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। अब तक इस गाने को 67 मिलियन (6.7 करोड़) से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

फिल्मों में आने से पहले ही हो गई थी शादी : 
बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं। फिल्मों में आने से पहले ही यानी 2006 में खेसारी ने चंदा देवी के संग 7 फेरे ले लिए थे। कपल के दो बच्चे बेटा ऋषभ और बेटी कृति हैं। खेसारी की पत्नी चंदा बेहद खूबसूरत हैं। खेसारी पत्नी को अपना लकी चार्म मानते हैं। क्योंकि खेसारी शादी के बाद ही इंडस्ट्री में आए थे। ऐसे में उन्हें लगता है कि उनकी पत्नी उनके लिए लकी हैं। इस बात का जिक्र वे कई इंटरव्यू में भी कर चुके हैं।

 

 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?