कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए थे अलग-अलग पर गए साथ-साथ, करन जौहर के बर्थडे में कपल का कंफर्मेशन !

Published : May 26, 2022, 01:01 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 05:57 PM IST
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आए थे अलग-अलग पर गए साथ-साथ, करन जौहर के बर्थडे में कपल का कंफर्मेशन !

सार

इस पार्टी में देर रात तक  सलमान खान (Salman Khan), ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Hrithik Roshan and GF Saba Azad), अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सहित नामचीन हस्तियों ने आना जारी रखा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani & Sidharth Malhotra News : करन जौहर (Karan Johar) ने बुधवार, 25 मई को अपने 50 वे जन्मदिन पर ग्रेंड पार्टी आयोजित की थी। इस मौके पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके बर्थडे को सेलिब्रेट करने आई थी । मुंबई के उपनगरीय इलाके में यशराज स्टूडियो ( Yash Raj Studios) में हुई इस पार्टी में इंडस्ट्री का लगभग हर बड़ा शख्स मौजूद था। करण अपने 'ब्लिंग एंड ब्लैक' ( 'bling and black' ) बर्थडे बैश के लिए शानदार थीम तैयार की थी। इसमें मशहूर हस्तियों ने ग्लैमर तड़का लगाने के साथ अपने सबसे फैशनेबल लुक में एंट्री की थी। पार्टी रात 9 बजे से ही शुरू हो गई थी। हालांकि ये 26 मई की अलसुबह तक चलती रही।  

सलमान खान सहित ये सेलेब्रिटी रहे मौजूद
इस पार्टी में देर रात तक  सलमान खान (Salman Khan), ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Hrithik Roshan and GF Saba Azad), अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सहित नामचीन हस्तियों ने आना जारी रखा था।  इस ग्लैमरस नाइट में सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने पार्टनर के साथ पोज भी दिए।

कपल ने साथ दिए पोज
हालांकि, इस समय का मोस्ट रुमर वाला कपल इस कम्बाइन सेशन से दूरी बनाए रखा था। हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Kiara Advani and Sidharth Malhotra) की, जिसने इस पार्टी में एक साथ कोई पोज नहीं दिया। मायानगरी में दोनों के अफेयर के चर्चे हैं, लेकिन दोनों साथ-साथ दिखते तो हैं पर हैं पर किसी खास रिश्ते को मानते नहीं हैं। स्पेशल थीम के बावजूद दोनों एक साथ कोई पोज नहीं दिया। दोनों को साथ दिखने के लिए सोशल मीडिया फैन आंखें गड़ाए बैठे थे, लेकिन अफसोस उन्हें पार्टी में ऐसा कोई पोज देखने को नहीं मिला। इस दौरान कियारा अपने जुग जुग जियो के को-आर्टिस्ट वरुण धवन (JugJugg Jeeyo co-star Varun Dhawan) के साथ आईं और दोनों ने paparazzi के लिए पोज़ दिया।

कियारा और सिध्दार्थ ने शेयर की एक कार  
इस बीच, सिद्धार्थ मल्होत्रा पार्टी में ​​अकेले पहुंचे थे, वे अपने ब्लैक और ब्लिंग सूट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। पार्टी   गुरुवार की सुबह तक चलती रही।  इसके बाद पार्टी से  कियारा और सिद्धार्थ को एक साथ निकले, दोनों एक कार में पार्टी से बाहर आए, जिन्हें paparazzi ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान दोनों का स्टनिंग अंदाज देखने को मिला है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखे। इसे आप अपने हिसाब से दोनों के रिश्ते का कबूलनामा मान सकते हैं, या फिर ये सिर्फ अच्छे दोस्त के लिए सीऑफ करना भी माना जा सकता है।   

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?