कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल के दिनों में कई बार साथ में देखा जा चुका है। दोनों कलाकारों से लगातार इस बारे में कई बार सवाल किए गए हैं, जिस पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। वहीं ताज़ा इंटरव्यु में कियारा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiara Advani breaks silence on Siddharth Malhotra : कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) की लव लाइफ में बीते एक साल से काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्टों में काफी लंबे समय से ये दावा किया जा रहा कि कियारा अपनी फिल्म शेरशाह के को- एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं, हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं किया है।
हाल ही में आई खबरों में ये भी दावा किया गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, दोनों कलाकारों से लगातार इस बारे में कई बार सवाल किए गए हैं, जिस पर दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। वहीं ताज़ा इंटरव्यु में कियारा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से खुश हैं कियारा आडवाणी
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल के दिनों में कई बार साथ में देखा जा चुका है। ऐसी खबरें थीं कि दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था, लेकिन थोड़े समय के ब्रेक-अप के बाद फिर से डेटिंग कर रहे थे। कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अपने कथित ब्रेक-अप के बारे में जवाब देते हुए कहा, "मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती। जब मैं कुछ नहीं कह रहा तब भी लोग लिख रहे हैं। इसलिए जब मैं कुछ कहता हूं, तो मुझे नहीं पता कि सभी लोग क्या लिखेंगे। जब भी मुझे लगेगा मैं इस मुद्दे पर जरूर बोलूंगी। अभी मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में बहुत खुश हूं।"
भूल भुलैया 2 ने की बंपर कमाई
कियारा, वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर की मूवी जुगजुग जियो बीते सप्ताह रिलीज़ हुई है। छह दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं कियारा की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म भूल भुलैया 2 ने बंपर कमाई की है। इसमें कार्तिक आर्यन और तब्बू भी हैं। अनीस बज्मी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 230 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
और पढ़ें...
खुलकर सामने आया सुष्मिता सेन के भाई राजीव और भाभी चारू असोपा का झगड़ा, एक-दूसरे पर लगाए ऐसे आरोप
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद कंगना रनोट का हमला, बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है
जैकलीन फर्नांडीज की हमशक्ल ने दिया TOPLESS POSE, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
KGF Chapter 2 फेम अविनाश की कार का एक्सीडेंट, मॉर्निंग वॉक वालों ने एक्टर को कार से बाहर निकाला