सिंगर केके के चेहरे और सिर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया, होगी पूछताछ

फेमस प्लेबैक सिंगर केके की मौत में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इसे असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। सिंगर के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस इस मामले में पूछताछ करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फेमस सिंगर केके (Singer kk) के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने कथित तौर पर असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। शव का पोस्टमार्टम आज यानी 1 जनवरी को सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।

कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (singer KK) 31 मई को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। जहां उनकी तबीयत खराब हो गई। रात में करीब 10.30 बजे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक ( KK Heart Attack) बताई जा रही है। लेकिन अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 'असामान्य मौत' का केस दर्ज किया है। इसके पीछे वजह सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस इस मामले में पूछताछ करने वाली है।

Latest Videos


कोलकाता के SSKM में होगा पोस्टमार्टम

एएनआई के मुताबिक सिंगर केके की मौत के लेकर न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक (असामान्य) मौत का मामला दर्ज किया गया है। परिवार की सहमति मिलने के बाद पूछताछ और पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम की तैयारी कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में की जा रही है।

सिंगर के परिजनों को दी गई सूचना

इस बीच केके के परिवार उनकी पत्नी ज्योति और दो बच्चों को गायक के 53 वर्ष की आयु में अचानक निधन की सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के बाद सिंगर का शव परिवार को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि केके मंगलवार को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी। गायक को मंच पर ही बेचैनी होने लगी। उन्होंने स्पॉट लाइट बंद करा दी। होटल जाते वक्त उन्होंने कार में एसी यह कहते हुए बंद करा दिया कि उन्हें ठंड लग रही है।

जहां लोग ये मान रहे थे कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा दर्ज मामले ने उनकी मृत्यु पर भ्रम पैदा कर दिया है।  हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में

इस बीच, केके के निधन की खबर सुनकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है। राजनेताओं सहित कई हस्तियां सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रही हैं।दिवंगत गायक केके को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल, हर्षदीप कौर, सलीम मर्चेंट और अरमान मलिक शामिल हैं।

और पढ़े:

KK Last Video: मौत के पहले केके ने गाया था ये गाना, सुनकर रो पड़े फैंस, परफॉर्मेंस का अंतिम वीडियो वायरल

सुपरहिट हुई थी मदर इंडिया, फिर भी नरगिस ने क्यों लिया फिल्मों से संन्यास ?

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश