केआरके ने अपने एक वीडियो में रणवीर सिंह के टैलेंट पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने यशराज फिल्म्स को 20 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाकर रणवीर को लॉन्च किया गया था।
मुंबई। अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। केआरके ने अपने एक वीडियो में रणवीर सिंह के टैलेंट पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने यशराज फिल्म्स को 20 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाकर रणवीर को लॉन्च किया गया था। बता दें कि रणवीर सिंह ने यशराज बैनर की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) से करियर शुरू किया था। इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) थीं।
केआरके ने फिल्म बंटी और बबली 2 का रिव्यू करते हुए कहा- हर डेब्यूटेंट जिसे आदित्य चोपड़ा ने लॉन्च किया, उसका एक सुपर फ्लॉप करियर रहा है। बहुत सारे लोग ये कहते हैं कि आदित्य ने तो रणवीर सिंह को भी लॉन्च किया लेकिन वो तो बहुत बड़ा स्टार है। जी नहीं, रणवीर सिंह के पिता ने 20 करोड़ रुपए दिए थे, तब जाकर यशराज फिल्मस ने लॉन्च किया था। वैसे, केआरके इससे पहले भी उन्हें ISIS आतंकी बोल चुके हैं। 2017 में एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा था- कौन है ये आदमी, ये आईएसआईएस का आतंकी लग रहा है।
सलमान खान से भी पंगा ले चुके केआरके :
कुछ महीनों पहले केआरके ने सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्टवांटेड भाई' का रिव्यू किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म को घटिया बताया था। इसके बाद सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। बाद में केआरके ने ट्वीट करते हुए कहा था- तुम किस तरह के बॉलीवुड के 'डरपोक गुंडे' हो कि तुम्हे एक फ्लॉप सिंगर, एक स्ट्रगलिंग मॉडल और बेकार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का सहारा लेना पड़ रहा है। बड़ा डरपोक है यार। लेकिन, मैं अर्जुन हूं और मेरे निशाने पर अब सिर्फ तुम हो। मैं भटकूंगा नहीं, चाहे तू कितनी भी कोशिश कर ले। अभी भी वक्त है, नाम के गुंडे भाई। विवेक, अरिजीत, जॉन, सुशांत, ऐश्वर्या और मुझसे ऑफिशियली माफी मांग ले। नहीं तो तेरा करियर तो खत्म। ये बिगबॉस के स्ट्रगलिंग, चिरकुट, नल्ले तुझे बचा नहीं पाएंगे।
जब केआरके ने शाहरुख खान को भी नहीं बख्शा :
KRK ने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि शाहरुख खान साउथ के डायरेक्टर अटली के साथ फिल्म क्यों कर रहे हैं? उन्हें हिंदी फिल्म के दर्शकों की पसंद-नापसंद के बारे में कुछ नहीं पता। शाहरुख खान की यही सबसे बड़ी दिक्कत है कि वो फिल्म की कहानी के बजाय मेकर्स पर भरोसा कर रहे हैं। जनता उन्हें पठान जैसी मसाला फिल्म में कभी एक्सेप्ट नहीं करेगी। इसके बाद KRK ने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा- शाहरुख भी दूसरे स्टार्स की तरह गलती कर रहे हैं। वो भी 56 साल की उम्र में खुद को बूढ़ा नहीं दिखाना चाहते। वो बस भोलू और क्यूट बॉय वाले रोल करना चाहते हैं, जो जनता को पचने वाले नहीं हैं। बॉलीवुड एक्टर्स को अपनी फिल्मों में कम उम्र की हीरोइनों को लेने के लिए यंग ब्वॉय के रोल करने का फोबिया हो गया है।
ये भी पढ़ें -
शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़