- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़
मुंबई. डायरेक्टर-राइटर विजय आनंद (Vijay Anand) की फिल्म राम बलराम (Ram Balram) की रिलीज को 41 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 28 नवंबर, 1980 को रिलीज हुई थी। मल्टीस्टारर ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म ने बॉक्सऑफिस 10 करोड़ रुपए की भी कमाई नहीं की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र (Dharmendra), रेखा (Rekha) और जीनत अमान (Zeenat Aman) लीड रोल में थे। इनके इनके अलावा फिल्म में अजीत (Ajit), अमजद खान (Amjad Khan), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और हेलन (Helan) भी थे। आपको बता दें कि यही वो दौर था जब बी-टाउन में अमिताभ और रेखा के अफेयर के किस्से सुर्खियों में थे। और ये बातें अमिताभ की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के कानों तक भी पहुंच गई थी। नीचे पढ़े इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा जब गुस्साई जया पहुंच गई थी सेट पर और मच गया था हड़कंप...

शादीशुदा अमिताभ बच्चन के लिए रेखा जहां अक्सर अपने प्यार का इजहार करती रही हैं, वहीं बिग बी हमेशा इस मामले में खामोश रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने भी इन खबरों को काफी अच्छी तरह हैंडल किया।
खबरों की मानें तो एक वक्त ऐसा भी आया जब जया बच्चन चीजों को कंट्रोल नहीं कर पा रही थीं। खबरें ये भी थीं कि एक फिल्म के सेट पर जया खुद को नहीं संभाल पाईं और उन्होंने रेखा को थप्पड़ मार दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बात फिल्म राम बलराम के वक्त की है। इस फिल्म में प्रोड्यूसर टीटो टोनी अमिताभ बच्चन और रेखा को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन जया ऐसा नहीं चाहती थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी अच्छी पहुंच थी और जया ने रेखा की जगह जीनत अमान को कास्ट करने के लिए प्रोड्यूसर को मना लिया।
रेखा को जब ये बात पता चली तो उन्हें काफी बुरा लगा। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद को एप्रोच करके कहा कि वह यह फिल्म करना चाहती हैं। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि इसके लिए उन्हें प्रोड्यूसर को मनाना पड़ेगा। रेखा ने प्रोड्यूसर को फोन करके ऐसा ऑफर दिया कि वह मना नहीं कर पाए। वह इस फिल्म में फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गईं।
रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। खबरों की मानें तो जया, अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म न करने के लिए समझाते हुए थक चुकी थीं। लेकिन ये जोड़ी हिट थी और उन्हें साथ काम करने के कई ऑफर्स मिल रहे थे, जिन्हें बिग बी भी नहीं ठुकरा रहे थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान जया पहुंच गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त रेखा और अमिताभ बैठकर बातें कर रहे थे। जया से ये देखा नहीं गया और गुस्से में उन्होंने अमिताभ के सामने रेखा को थप्पड़ मार दिया। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए।
हालांकि, जया बच्चन से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि अमिताभ और रेखा के रिश्ते पर वह क्या कहना चाहेंगी तो उन्होंने कहा था अगर यह सच होता तो वह मेरे पास नहीं होते।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे द इंटर्न, आंखे 2, ब्रह्मास्त्र, झुंड, तेरा यार हूं मैं, गुडबाय, मेडे में नजर आएंगे। वहीं, रेखा, जया बच्चन और धर्मेंद्र लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन के दूर है।
ये भी पढ़ें -
इश्क @ 24: वो फिल्म जिससे शुरू हुई Ajay Devgn-Kajol की लव स्टोरी तो एक-दूसरे के दुश्मन बन बैठे ये दोनों
अपनी हल्दी सेरेमनी में मंगेतर संग जमकर नाचा Kundali Bhagya का एक्टर, कुछ घंटों बाद लेगा 7 फेरे
Malaika Arora की ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor से हुई लड़ाई, सामने आ रही ये बड़ी वजह
बिना शादी के ही मां बन गई Sanjay Dutt की ये एक्ट्रेस, अब 5 साल की बेटी को लेकर कही ये बात
Kareena Kapoor हुई दोनों बेटों से परेशान, Taimur-Jeh की ये आदतें बनी मुसीबत, संभालना हुआ मुश्किल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।