आखिर क्यों इस शख्स ने ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा को रिलीज से पहले बताया फ्लॉप

Published : Jul 05, 2022, 03:37 PM IST
आखिर क्यों इस शख्स ने ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा को रिलीज से पहले बताया फ्लॉप

सार

ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। वहीं, हाल ही में कमाल आर खान ने फिल्म की रिलीज पहले ही इसे डिजास्टर बता दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) की फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) इन दिनों खासी चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने इस फिल्म को लेकर भविष्यवाणी की है और कहा कि यह फिल्म फ्लॉप साबित होगी। उन्होंने तो इतना तक चैलेंज कर लिया कि अगर ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर चलती है कि तो फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर देंगे। हाल ही में केआरके ( KRK) ने ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- एक्टर @iHrithik ने एक बहुत ही बेहतरीन कमर्शियल फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और #VikramVedha करने के लिए राजी हो गए, जो एक निश्चित डिजास्टर होगी। तो परिणाम के लिए कोई और कैसे जिम्मेदार हो सकता है। फिल्म रिलीज होने के बाद मैं अपने रिव्यू में ये सभी डिटेल दूंगा, लेकिन ऋतिक के लिए ये मेरी चुनौती है। बता दें कि फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। 


केआरके ने दी यूं दी ऋतिक रोशन को चुनौति
केआरके ने एक और ट्वीट कर ऋतिक रोशन को चुनौति दे डाली। उन्होंने लिखा- अगर #VikramVedha डिजास्टर साबित नहीं हुई तो मैं रिव्यू करना छोड़ दूंगा। और अगर ये डिजास्टर साबित हुई तो ऋतिक को कैमरे के सामने कहना पड़ेगा कि उन्हें अच्छी और बुरी  स्क्रीप्ट के बारे में पता नहीं है। प्लीज ध्यान दे कि ऋतिक ने कुद फिल्म का निर्देशन किया है। बता दें कि ऋतिक-सैफ की यह फिल्म साउथ फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। साउथ की फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने लीज रोल किया था। इस फिल्म में जहां ऋतिक निगेटिव किरदार निभा रहे है वहीं सैफ पुलिस के रोल में है। फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। 


ऋतिक रोशन पर लगा था ये इल्जाम
हाल ही में ये खबर आई थी कि ऋतिक रोशन पर सेट पर अपनी मनमर्जी चला रहे है, जिसकी वजह से फिल्म का बजट बढ़ गया है। हालांकि, मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि ये सिर्फ अफवाह है और हमारे स्टार्स ऐसा कोई भी डिसीजन नहीं देते है। दरअसल, ऐसा कहा गया था कि ऋतिक यूपी के जगह दुबई में फिल्म का सेट लगाने को कह रहे थे, जिसकी वजह से फिल्म का बजट बढ़ गया था। फिर मेकर्स ने बयान जारी कर कहा था- हमें फिल्म को लेकर काफी कुछ अफवाहें सुनने को मिल रही है। फिल्म की शूटिंग यूपी के अलावा अन्य सिटीज में की गई। वहीं, इसका कुछ पार्ट कोरोना काल में दुबई में शूट किया गया था कि क्योंकि इतने बड़े क्रू के लिए बायो बबल और सेट की सुविधा यहीं उपलब्ध हो पाई थी। जो भी अफवाह उड़ाई जा रही है वो झूठ है। 

 

ये भी पढ़ें
बिकिनी में इन 8 हीरोइनों ने ढाया कहर, अजय देवगन की 78 साल की सास ने जब इस लुक में किया हैरान

12 साल लगातार बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहा शाहरुख खान का 'भाई', 7 साल से नहीं कोई खबर

12 साल के करियर में रणवीर सिंह ने दी सिर्फ 6 HIT, फिर भी नए हीरोज को इस मामले में देते हैं मात

PHOTOS-टॉपलेस होकर उर्फी जावेद ने यूं ढंका बदन, जीन्स का बटन खोलकर दिया पोज

PHOTOS में देखें गजब की खूबसूरत है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, हर अदा है कमाल

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार
Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क