
एंटरटेनमेंट डेस्क. मणि रत्नम की अगली फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1' के मेकर्स ने फिल्म का प्रामोशन शुरू कर दिया है। सोमवार को फिल्म में राजकुमार आदित्य करिकालन का किरदार निभा एक्टर विक्रम का लुक सामने आया था। अब मेकर्स ने फिल्म से एक्टर कार्ति शिवकुमार का लुक शेयर किया है। कार्ति फिल्म में चोल सेना के कमांडर राजकुमार वंदियादेवन के रोल में नजर आएंगे। खुद कार्ति ने इस फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'एक राज्य के बिना राजकुमार, जासूस और अति साहसी...ये आया राजकुमार वंदियादेवन।'
30 सितंबर को रिलीज होगा पहला पार्ट
बता दें कि PS-I फिल्म पोन्नियन सेल्वन का पहला भाग है जो इस साल 30 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ ) में रिलीज होगी। यह प्रसिद्ध लेखक कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास 'पोन्नियिन सेल्वन' पर आधारित है। यह निर्देशक मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा, कार्ति, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी
माना जा रहा है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बनाई जा रही है। यह देश के सिनेमा जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसका संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक थोट्टा थरानी ने प्रोडक्शन डिजाइन संभाला है। फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष की कहानी बयां करेगी। इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियिन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया गया है।
दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं कार्ति-मणि रत्नम
वैसे आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब कार्ति डायरेक्टर मणि रत्नम के साथ काम कर रहे हैं। दोनों इससे पहले 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'काटरू वेलियिडाई' में साथ काम कर चुके हैं। उस फिल्म में कार्ति के अपोजिट अदिति राव थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्ति इन दिनों फिल्म 'सरदार' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं उनकी फिल्म 'विरुमन' अभी पोस्ट प्रोड्क्शन स्टेज पर है।
और पढ़ें...
कनाडा के मंत्री विक्टर फेडेली ने कपिल शर्मा से की मुलाकात, बैकस्टेज तस्वीरें हुई वायरल
'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।