कपिल के शो पर कृष्णा ने गोविंदा पर किया कमेंट, मामा के लिए कह दी ये बात

Published : Nov 07, 2019, 08:26 PM IST
कपिल के शो पर कृष्णा ने गोविंदा पर किया कमेंट, मामा के लिए कह दी ये बात

सार

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी अपनी अपकमिंग मूवी 'मोतीचूर चकनाचूर' का प्रमोशन करने कपिल शर्मा शो में पहुंचे। यहां दोनों ने पहले तो शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ जमकर हंसी-मजाक किया। इस दौरान कृष्णा बातों-बातों में अपने मामा गोविंदा का जिक्र भी ले आए। 

मुंबई। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी अपनी अपकमिंग मूवी 'मोतीचूर चकनाचूर' का प्रमोशन करने कपिल शर्मा शो में पहुंचे। यहां दोनों ने पहले तो शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ जमकर हंसी-मजाक किया। इस दौरान कृष्णा बातों-बातों में अपने मामा गोविंदा का जिक्र भी ले आए। दरअसल, कृष्णा ने नवाजुद्दीन से कहा कि फिल्म 'हाउसफुल 4' की पूरी स्टारकास्ट यहां आई थी, प्रमोशन के लिए लेकिन आपको लेकर नहीं आए वो लोग। इस पर कपिल ने कृष्णा को टोकते हुए कहा ये चुगलियां क्यों कर रही हो। इस पर कृष्णा ने कहा- मैं उनकी दोस्ती तुड़वाना चाहती हूं। 

इसके बाद कृष्णा ने नवाज से कहा- सच कहूं सर तो मुझे जलन बहुत होती है। इस पर नवाज और अथिया ने पूछा- किससे? जवाब में कृष्णा ने कहा- दोस्ती की खातिर आप लोग इतना काम कर रहे हैं मार्केट में, इधर खुद का मामा काम करने के लिए मना कर देता है। कृष्णा की इस बात पर नवाज-अथिया से लेकर कपिल और शो की जज अर्चना पूरनसिंह तक हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। 

 

कृष्णा ने नवाज के लिए रखा व्रत : 
शो में सपना बने कृष्णा ने नवाज के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। सपना ने कहा कि उन्हें करवाचौथ की रस्म करना है। इसके बाद नवाजद्दीन ने कृष्णा को पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाया। पानी पीते ही कृष्णा इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं- आज पहली बार नवाजुद्दीन ने नेशनल टीवी पर किसी लड़की की प्यास बुझाई है।

ऐसी है मोतीचूर-चकनाचूर की कहानी : 
फिल्म में नवाजुद्दीन पुष्पिंदर का रोल कर रहे हैं, जबकि अथिया शेट्टी अनीता का किरदार निभा रही हैं। अनीता और उसकी मौसी को लगता है कि पुष्पिंदर दुबई में नौकरी करता है और खूब पैसे कमाता है। ऐसे में दुबई जाने का सपना देखने वाली अनीता, पुष्पिंदर से शादी कर लेती है। इसके बाद जब पुष्पिंदर का राज खुलता है कि वो कोई नौकरी नहीं करता। यहीं से फिल्म में कई उतार-चढ़ाव शुरू हो जाते हैं। देबमित्रा बिस्वाल के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में नवाज और अथिया के अलावा विभा छिब्बर और नवनी परिहार भी काम कर रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना