गोविंदा के भांजे समेत इन 17 स्टार्स की बिल्डिंग को किया गया सील, जानें क्या है वजह

कोरोना वायरस के संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार तमाम कोशिशें लगातार कर रही हैं। लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है। ऐसे में महाराष्ट्र की स्थिति गंभीर है। अब ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स को भी सील कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 6:24 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार तमाम कोशिशें लगातार कर रही हैं। लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है। ऐसे में महाराष्ट्र की स्थिति गंभीर है। अब हाल ही में वहां पर ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स को भी सील कर दिया गया है। इस बिल्डिंग में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक समेत 17 स्टार्स रहते हैं। इसके अलावा तेलुगु सेलेब्स भी यहां रहते हैं। 

ये 17 स्टार्स रहते हैं बिल्डिंग में 

Latest Videos

इस बिल्डिंग के तीनों विंग्स में 17 बॉलीवुड से जुड़े कलाकार रहते हैं, इनमें 'उरी' एक्टर विक्की कौशल, चित्रांगदा सिंह, चाहत खन्ना, अहमद खान, सपना मुखर्जी, राजकुमार राव-पत्रलेखा, राहुल देव-मुग्धा गोडसे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, नील नितिन मुकेश, आनंद एल. राय, अर्जन बाजवा, विपुल शाह और प्रभुदेवा जैसे स्टार्स शामिल हैं। इस बिल्डिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 11 साल की लड़की कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।

आरती सिंह की भाभी ने कही ये बात 

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा ने इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा कि यहां परिस्थिति बहुत तनावपूर्ण है। कॉम्प्लेक्स के नियम बेहद सख्त हो गए है, जिनका पालन लॉकडाउन के दौरान किया जाना हैं। एक इमारत की विंग को सील कर दिया गया है। कश्मीरा कहती हैं कि ईमानदारी से उन्होंने हमेशा लॉकडाउन के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया था। इसके साथ ही कश्मीरा ने बताया कि उनके और कृष्ण के पास एक स्टाफ सदस्य है, जो लॉकडाउन के पहले दिन से उनके साथ रह रहा है, लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं है क्योंकि उनके दो बच्चे हैं। कश्मीरा लॉकडाउन में समय बिताने को लेकर कहती हैं कि कृष्णा पूरा खाना बनाते हैं और वो बच्चों को नहलाती हैं, इसके अलावा वो उनके साथ खेलती भी हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt