क्या आप पहचानते हैं बचपन में कृष्ण बने इस एक्टर को, करीना कपूर से है खास कनेक्शन

जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं।

मुंबई। कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इसे अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक एक्टर ने तो अपने बचपन की एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें बाल कृष्ण के रूप में पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि बाल कृष्ण के रूप में अपने बचपन की फोटो शेयर करने वाले इस एक्टर का करीना कपूर से एक खास कनेक्शन है।  

आखिर कौन है ये स्टार...
दरअसल, ये एक्टर सैफ अली खान के जीजा और सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू हैं। इतना ही नहीं, कुणाल रिश्ते में करीना कपूर के ननदोई भी लगते हैं। उन्होंने अपने बचपन की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ''मेरे अतीत से लेकर वर्तमान तक के सभी साथियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' 

Latest Videos

बेटी इनाया के पिता हैं कुणाल...
25 मई, 1983 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जन्मे कुणाल खेमू ने 2015 में सोहा अली खान से शादी की। शादी से पहले वो कुछ सालों तक सोहा के साथ लिव-इन में भी रहे। 2014 में दोनों ने इंगेजमेंट की और 25 जनवरी, 2015 को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के दो साल बाद सितंबर, 2017 में कुणाल बेटी इनाया के पिता बने। उनकी बेटी अब 2 साल की हो चुकी है। 

कुणाल ने इन फिल्मों में किया काम...
कुणाल ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1993 में आई फिल्म 'सर' से की थी। इसके बाद वो राजा हिंदुस्तानी, भाई, जख्म, और दुश्मन जैसी फिल्मों में भी दिखे। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म कलियुग थी। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, सुपरस्टार, गोलमाल 3, ब्लड मनी, गो, गोआ गॉन, भाग जॉनी, गुड्डू की गन, पोस्टर ब्वॉयज, गोलमाल अगेन, सिम्बा और कलंक जैसी फिल्मों में काम किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल