Shraddha Arya के बाद Kundali Bhagya की एक और एक्ट्रेस करने जा रही शादी, जनवरी में लेगी 7 फेरे

Published : Nov 15, 2021, 11:45 AM IST
Shraddha Arya के बाद Kundali Bhagya की एक और एक्ट्रेस करने जा रही शादी, जनवरी में लेगी 7 फेरे

सार

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। राजकुमार राव-पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekha Wedding) की शादी के बाद अब टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की एक और एक्ट्रेस शादी करने जा रही है। 

मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। राजकुमार राव-पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekha Wedding) की शादी के बाद अब टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की एक और एक्ट्रेस शादी करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Shrivastava) अगले साल यानी जनवरी, 2022 में ब्वॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ शादी करेंगी। मानसी से पहले कुंडली भाग्य शो के स्टार्स श्रद्धा आर्या, संजय गगनानी भी शादी करने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी नवंबर में ही होगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, मानसी श्रीवास्तव की शादी मुंबई में होगी। मानसी और कपिल की मुलाकात एक शूट के दौरान हुई थी। दोनों 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल फिलहाल शादी के लिए वेडिंग वेन्यू तलाश रहा है। बता दें कि मानसी के होने वाले दूल्हेराजा पेशे से फूड एंड ट्रैवल फोटोग्राफर हैं। 

मानसी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो फिलहाल 'कुंडली भाग्य' में काम कर रही हैं। इस सीरियल में मानसी ने सोनाक्षी रायचंद का किरदार निभाया है। मानसी ने 2012 में टीवी सीरियल सुवरीन गुग्गल से टीवी डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने जसलीन का किरदार निभाया था। इसके बाद वो अर्जुन, रब से सोणा इश्क, दो दिल बंधे एक डोरी से, नीली छतरी वाले, ससुराल सिमर का, इश्कबाज, दिव्य दृष्टि, लाल इश्क, विद्या, इश्क में मरजावां 2 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। 

श्रद्धा आर्य नवंबर तो अंकिता लोखंडे दिसंबर में करेंगी शादी : 
बता दें कि टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इसी महीने 16 नवंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी दिल्ली में होगी। वहीं 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे दिसंबर, 2021 में शादी करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि अंकिता ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ 12 से 14 दिसंबर के बीच सात फेरे लेंगी।

ये भी पढ़ें -
Tejas की रैपअप पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं Kangana, रिवीलिंग कपड़ों में एक्ट्रेस को ताकते दिखे लोग

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिताजी हुई फैट टू फिट, ट्रांसफॉर्मेशन के 4 महीने बाद दिखने लगी ऐसी

सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम