Kuttey song : अर्जुन कपूर को छोड़िए तब्बू, राधिका मदान को मिस नहीं करना चाहेंगे, सुखविंदर सिंह ने लगा दी जान

कुत्ते में Dhan Te Nan ( ढेन टड़ेन ) रीमिक्स को फिल्म के क्रू ने गुरुवार को रिलीज किया और कास्ट किया। इस गीत में तब्बू को एक नए अवतार में दिखाया गया है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kuttey film song Phir Dhan Te Nan : तब्बू, अर्जुन कपूर, राधिका मदान और कोंकणा सेन शर्मा के कॉम्बीनेशन वाला म्यूजिक वीडियो आज यानि 5 जनवरी को रिलीज़ किया गया है । शाहिद कपूर स्टारर कमीने के गाने Dhan Te Nan  ( ढेन टड़ेन ) गाने के रिएक्रिएशन को देखकर फैंस सरप्राइज रह गए। इसमें तब्बू, राधिका मदान और अर्जुन कपूर ( Tabu, Radhika Madan and Arjun Kapoor ) ने अपने दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया । वहीं सुखविंदर सिंह की आवाज़ ने तो एक्साइमेंट में कई गुना इजाफा किया है।

कमीने फिल्म के गाने का रीमिक्स वर्जन 

Latest Videos

कुत्ते में Dhan Te Nan ( ढेन टड़ेन ) रीमिक्स को फिल्म के क्रू ने गुरुवार को रिलीज किया और कास्ट किया। इस गीत में तब्बू को एक नए अवतार में दिखाया गया है,  वह एक सीन  के बाद म्यूजिक वीडियो में अर्जुन कपूर और राधिका मदान के साथ डांस करती दिखती हैं। रीमिक्स में कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आ रही हैं। 

सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी, जिन्होंने शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म कमीने (2009) के बेस सांग Dhan Te Nan  ( ढेन टड़ेन ) गाया था, कुत्ते में रीमिक्स वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है।

 

राधिका मदान की एनर्जी ने डाली जान

कुत्ते का ट्रेलर के अन्वील होने के कुछ हफ्ते बाद इस रीमिक्स गाने को रिलीज़ किया गया। तकरीबन दो मिनट के इस सांग में राधिका मदान बेहद अट्रेक्टिव और एनर्जी वाला डांस करते दिख रही हैं। 

अटेकिंग मूड में नज़र आ रहे कलाकार 
गाने के पिक्चराइजेशन के मुताबिक, तब्बू और अर्जुन कपूर एक राउंड टेबल में आमने सामने बैठे हुए हैं ।  दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर घूर रहे हैं। आसपास शर्टलैस गार्ड हथियार लेकर खड़े  हुए हैं।  खेल खत्म होने के बाद, जब तब्बू और अर्जुन एक-दूसरे से तलवारों से लड़ते हैं, इस दौरान कोंकणा सेन कवच इंस्पायरर्ड आउटफिट में एंट्री करती हैं। वहीं सुखविंदर सिंह के ऊंचे नोट पर गाए  इस गाने ने समां बांध दिया है। 

ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts