
एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार आमिर खान (Aamir Khan) की फ्लॉप फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ओटीटी पर फिल्म रिलीज के लिए आमिर ने इसके डिजीटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे हैं, हालांकि उन्हें अपनी अकड़ के कारण घाटे का सौदा झेलना पड़ रहा है। कभी इस फिल्म के डिजीटल राइट्स के लिए 150 करोड़ रुपए मांगने वाले आमिर को अब करीब 85-90 करोड़ रुपए में ही संतोष करना पड़ा। सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज से पहले आमिर ने नेटफ्लिक्स के सामने 150 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी, हालांकि, नेटफ्लिक्स इतने के लिए तैयार नहीं था। आमिर के साथ काफी मीटिंग्स करने पर भी सौदा नहीं पटा तो बात आई गई हो गई। अब फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है और दोबारा नेटफ्लिक्स ने डिजीटल राइट्स के लिए ऑफर दिए और आखिरकार आमिर को अपनी अकड़ छोड़ समझौता करना ही पड़ा।
दिवाली के मौके पर ओटीटी पर स्ट्रीम होगी लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई हैं। फिल्म अपनी रिलीज के कुछ दिन बाद ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इतना ही नहीं फिल्म को रिलीज से पहले बायकॉट झेलना पड़ा और इसकी वजह इसे करोड़ों का नुकसान हुआ। बता दें कि फिल्म को करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है। अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दिवाली के मौके पर ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि आमिर ने करीब 4 सास बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी, हालांकि, उनका कमबैक सफल नहीं रहा। कहा जाता है कि आमिर को उम्मीद थी कि उनकी फिल्म 300 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन करेंगी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 100 करोड़ भी नहीं कमाए।
ऑस्कर अवॉर्डी फिल्म का रीमेक है लाल सिंह चड्ढा
आपको बता दें का आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर जीतने वाली फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म पर आमिर ने लंबे समय तक काम किया और देश से लेकर विदेशों की लोकेशन तक पर मूवी की शूटिंग की। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और आमिर की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म रिलीज से पहले आमिर ने प्रमोशन करने के कई हथकंडे अपनाए थे। इतना ही नहीं फिल्म को पॉपुलैरिटी दिलाने के लिए आमिर ने इसका ट्रेलर आईपीएल 2022 के फिनाले वाले दिन रिलीज किया, लेकिन उनके सारे फंडे पेल साबित हुए। बता दें कि फिल्म को अपनी रिलीज के कुछ दिनों तो दर्शक तक नहीं मिले थे।
ये भी पढ़ें
'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी
गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral
गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, इन सेलेब्स के घर पधारे विघ्नहर्ता, PHOTOS
सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर
Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला
अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।