आमिर और करीना कपूर से इन 5 वजहों से नेटिजन्स हैं नाराज, क्या Laal Singh Chaddha होगी फ्लॉप?

Published : May 31, 2022, 01:15 PM ISTUpdated : May 31, 2022, 01:21 PM IST
आमिर और करीना कपूर से इन 5 वजहों से नेटिजन्स हैं नाराज, क्या Laal Singh Chaddha होगी फ्लॉप?

सार

आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'11 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया यूजर दो भागों में बंट गए हैं। आमिर और करीना को पसंद करने वालों को मूवी का ट्रेलर अच्छा लगा है। जबकि एक वर्ग इस फिल्म का बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (aamir khan) , करीना कपूर (Kareena kapoor) स्टारर मूवी लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा। इस मूवी का बायकॉटकरने की मांग लोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड कर रहा है। कई लोग सोच रहे होंगे कि आमिर की फिल्म को लेकर लोग ऐसी मांग की क्यों कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं वो 5 कारण जिसकी वजह से ऐसी मांग हो रही है।

1. आमिर खान ने पीके में धार्मिक भावना को आहत किया था!

नेटिज़न्स अभी भी पीके के कारण आमिर खान से नाखुश हैं। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों को लगता है कि पीके में अभिनेता ने उनकी धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया।

2. भाई-भतीजावाद पर करीना का बयान

करीना कपूर खान (Kareena kapoor Khan) ने एक बार भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) पर हो रहे बहस के दौरान कहा था कि कोई भी लोग उनकी फिल्में देखने के लिए मजबूर नहीं करता है। उन्होंने कहा था कि दर्शक हमें स्टार बनाते हैं। आप जा रहे हो ना फिल्म देखने तो मत जाओ, आपको कोई मजबूर नहीं करता है। अब लोग अभिनेत्री के इस बयान को ट्वीट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि'लाल सिंह चड्ढा 'का बायकॉट करें।

3.लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का रीमेक

आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है। टॉम हैंक्स (Tom Hanks) इस मूवी के हीरो थे। लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। वो रीमेक मूवी नहीं देखना चाहते हैं। लोगों को लगता है कि मूल फिल्म से यह खिलवाड़ होगा।

4. असहिष्णुता की लौ को आमिर खान ने दी थी हवा

कुछ साल पहले, आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के बारे में भारत की सोच को लेकर कहा था कि जब मैं घर पर किरण से बात तकरा हूं तो वह कहती है कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?' किरण का कहना है कि उसे अपने बच्चों को लेकर डर लगता है। वह इस बात से डरती है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। उसे रोज अखबार खोलने में डर लगता है। आमिर और किरण के इस बयान को लेकर लोगों में अभी भी गुस्सा है।

5.आमिर खान की तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात

आमिर ने लाल सिंह चड्ढा के लिए तुर्की में शूटिंग की, और वह वहां तुर्की की प्रथम महिला से मिले थे। उस समय भी नेटिज़न्स ने सुपरस्टार को उनसे मिलने के लिए ट्रोल किया था। 

बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। यह मूवी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

और पढ़ें:

आयुष्मान खुराना के सेक्स लाइफ को लेकर पत्नी ने खोला राज, ताहिरा के खुलासे पर एक्टर ने कही ये बात

अफसाना खान को बहन मानते थे सिद्धू मूसेवाला, बहन की शादी में जमाया था महफिल, देखें वायरल वीडियो

शाहरुख खान अपने करीबी की शादी में पहुंचे, दुल्हन के साथ उनका वीडियो हो रहा वायरल

PREV

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल