अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले एक इंटरव्यू में आमिर खान ने फिल्म को लेकर खुलकर बात की और बताया कि केसव यह फिल्म हॉलीवुड की 'फ़ॉरेस्ट गंप' से अलग है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir khan) की मानें तो उन्होंने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में इसके ओरिजिनल वर्जन 'फ़ॉरेस्ट गंप' में फिल्माए गए सेक्स सीन नहीं लिए हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया और इसकी वजह भी सबको बताई। आमिर ने कहा, "लाल सिंह चड्ढा ज़्यादातर मूल फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप से प्रेरित है। हालांकि, हमने भारतीय दर्शकों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए हैं।"
हम चाहते हैं लोग परिवार के साथ फिल्म देखें: आमिर
आमिर ने आगे कहा, "हॉलीवुड फिल्म में कुछ एडल्ट सीन हैं, जो हमने अपनी फिल्म में नहीं लिए हैं। हम चाहते हैं कि लोग हमारी फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखें।" एक अन्य बातचीत में आमिर खान ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने चिरंजीवी, नागार्जुन और नागा चैतन्य जैसे सीनियर एक्टर्स और साउथ इंडियन फिल्मों के दिग्गज फिल्ममेकर्स एस.एस. राजामौली और सुकुमार के सुझाव के बाद फिल्म से एक सीक्वेंस भी हटा दी है।
फ़ॉरेस्ट और जेनी के बीच फिल्माए गए हैं सेक्स सीन
ओरिजिनल फिल्म 6 जून 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट ज़ेमेकिस ने किया था और यह 1986 में आए विंस्टन ग्रूम के उपन्यास 'फ़ॉरेस्ट गंप' पर बेस्ड थी। फिल्म में टॉम हंक्स, रॉबिन राइट, गैरी सिनिस, मायकेल्टि विलियमसन और सैली फील्ड की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म में फ़ॉरेस्ट यानी टॉम हंक्स और जेनी यानी रॉबिन राइट के बीच सेक्स सीन फिल्माए गए थे।
'लाल सिंह चड्ढा' विरोध के कारण चर्चा में
बात 'लाल सिंह चड्ढा' की करें तो अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और आमिर खान के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ माहौल बना हुआ है। लोग लगातार इसके बायकॉट की मांग कर रहे हैं। फिल्म के खिलाफ बनी इस निगेटिविटी से आमिर खान की नींद उड़ी हुई है। पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि लोग उन्हें देश विरोधी मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। उनके मुताबिक़, वे अपने देश से बेहद प्यार करते हैं। आमिर ने इसके साथ लोगों से उनकी फिल्म का बहिष्कार न करने की अपील भी की थी।
और पढ़ें...