कोरोना की चपेट में आईं लारा दत्ता, बीएमसी ने घर को किया सील

Published : Mar 26, 2022, 08:25 AM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 08:28 AM IST
कोरोना की चपेट में आईं लारा दत्ता, बीएमसी ने घर को किया सील

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता कोरोना की चपेट में आ गई हैं। बीएमसी ने लारा दत्ता के घर को सील करते हुए माइक्रो कंटोनमेंट का बोर्ड लगा दिया है। वहीं दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर का डर सताने लगा है। 

मुंबई। कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीसरी लहर भारत में कमजोर जरूर हुई है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुई है। यही वजह है कि अब भी देशभर में कोरोना केस मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, कोरोना की चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। इसी बीच एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BMC ने लारा दत्ता के घर को सील कर दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के घर के बाहर माइक्रो कंटेनमेंट जोन का बोर्ड चस्पा कर दिया गया है। हालांकि एक्ट्रेस की ओर से अब तक इस बात का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। 

लारा दत्ता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सितंबर, 2010 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति से सगाई की थी। सगाई के 5 महीने बाद कपल ने 16 फरवरी, 2011 को शादी करने का फैसला किया। महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) से शादी के पहले लारा दत्ता विदेशी एक्टर केली दोरजी को डेट करती थीं। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों में अलगाव हो गया। लारा दत्ता की  10 साल की एक बेटी है, जिसका नाम सायरा भूपति है। 

कुछ दिनों पहले लारा दत्ता (Lara Dutta) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फ्रेंड सेलिना जेटली के बच्चों के साथ अपनी बेटी सायरा की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें सभी बच्चे साथ में एन्जॉय करते दिखे थे। फोटो शेयर करते हुए लारा ने लिखा था- कभी 4 साल के थे अब 10 साल के हो गए हैं। तुम्हारी स्पाइडर गर्ल्स तुम्हें बहुत याद करती है। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता (Lara Dutta) आखिरी बार फिल्म 'बेलबॉटम' में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई थीं। इसके साथ ही वो कुछ वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें हिक्कअप एंड हुक्कअप्स, हंड्रेड और कौन बनेगी शिखरवती शामिल है। लारा दत्ता (Lara Dutta) के करियर की बात करें तो उन्होंने अंदाज, नो एंट्री, भागमभाग, झूम बराबर झूम, पार्टनर, खाकी, मस्ती, बर्दाश्त, इंसान, ऐलान, जुर्म, काल, बिल्लू, सिंह इज ब्लिंग, अजहर ब्लू, हाउसफुल, डॉन 2, डेविड, और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

एडवांस बुकिंग के मामले में RRR ने गाड़े झंडे, रिलीज से पहले बिके इतने लाख टिकट, करोड़ों की हुई कमाई

Sanjay Dutt लंबे समय बाद परिवार संग आए नजर, अतरंगी रंग में दिखा KGF 2 स्टार तो ग्लैमरस दिखी पत्नी

आमिर खान के भाई फैजल को पहचानना भी हुआ मुश्किल, 22 साल पहले फिल्म मेला में दोनों ने साथ किया था काम

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी ने वीकएंड पर कमाए इतने CR, प्रीक्वल की नहीं कर पाई बराबरी
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर