Lata को उल्टा करें तो बनता है Atal, दोनों भारत रत्न, करियर से लेकर शादी तक दोनों हस्तियों में रहीं ये समानताएं

Published : Feb 06, 2022, 03:47 PM ISTUpdated : Feb 06, 2022, 03:51 PM IST
Lata को उल्टा करें तो बनता है Atal, दोनों भारत रत्न, करियर से लेकर शादी तक दोनों हस्तियों में रहीं ये समानताएं

सार

Lata mangeshkar death : लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच ऐसी भी श्रद्धांजलि आई, जिसने दो प्रसिद्ध लोगों को एक समान बताया। दरअसल, लोगों ने लता जी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी से की। उन्होंने कहा कि Atal को उल्टा पढ़ें तो Lata बनता है। दोनों ही भारत रत्न रहे। 

नेशनल डेस्क। रविवार को लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata mangeshkar death) के निधन के बाद पूरा दिन सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। किसी ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के लिए उन्हें याद किया तो किसी ने स्कूलों में गाए जाने वाले गानों के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी।। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ की जाने लगी। कुछ लोगों ने अटलजी के फोटो के साथ लता मंगेशकर का फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा - Atal और Lata दो नाम, एक समान। उल्टा, सीधा दोनों महान। लता मंगेशकर को 2001 में भारत रत्न से नवाजा गया था। उस समय अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे।

अटल जी कवि थे तो लता मंगेशकर गायिका
सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाओं के पीछे भी कुछ वजहें बताई गईं। दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी और लता मंगेशकर दोनों भारत रत्न से नवाजे जा चुके हैं। अटल बिहार वाजपेयी राजनीति के पुरोधा थे तो लगा मंगेशकर गायन में महान थीं। कला जगत से भी दोनों हस्तियों का जुड़ाव रहा है। दरअसल, अटलजी हिंदी के कवि भी थे। मेरी इक्यावन कविताएं अटल बिहारी वाजपेयी का बहुचर्चित काव्य-संग्रह है, जिसका लोकार्पण 13 अक्टूबर 1995 को नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहराव ने किया था। उनकी लिखी कई कविताओं को जगजीत सिंह ने भी गाया है, जबकि लता मंगेशकर की आवाज का जादू देश ही नहीं, दुनियाभर में चलता रहा है। 

Lata Mangeshkar के गैराज में खड़ी हैं कई शानदार कारें, इंदौर में इस बेहद खास के नाम से खरीदी थी पहली कार

दोनों ही भारत रत्न, दोनों ही अविवाहित
अटल बिहारी वाजपेयी और लता मंगेशकर में एक और समानता ये रही कि दोनों ही अविवाहित थे। वजहें भले ही अलग-अलग रही हों, लेकिन दोनों ने ताउम्र शादी नहीं की। अटल बिहारी वाजपेयी के नाम को अंग्रेजी में उल्टा (ATAL)लिखें तो यह लता (LATA) बनता है। लता मंगेश्कर ने अटल जी द्वारा लिखी गई कविता 'ठन गई, मौत से ठन गई' को गाया था।

आखिर स्वर सम्राज्ञी लता जी ने ताउम्र क्यों नहीं की शादी, एक इंरटव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

करियर के शीर्ष पर पहुंचे दोनों, दोनों का निधन अस्पताल में हुआ
करियर और निधन के मामले में देखें तो अटल बिहारी वाजपेयी 2005 में राजनीति से संन्यास ले चुके थे। इसके बाद वे लंबे समय तक राजनीति से दूर रहे। इस दौरान उन्हें कई बीमारियों ने जकड़ लिया था। अटल जी का निधन दिल्ली एम्स में यानी अस्पताल में हुआ तो लता जी का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुआ। लता जी ने भी निधन से करीब तीन साल पहले 30 मार्च 2019 को आखिरी गाना गाया था। यह गाना 'सौगंध मुझे इस मिट्‌टी की' था, जिसे मयूरेश पई ने कंपोज किया था। 

लता मंगेशकर के निधन पर छलकीं पाक की आंखें, मंत्री फवाद चौधरी और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने दी श्रद्धांजलि

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर
Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?