9 साल की उम्र में Lata Mangeshkar ने दिया था पहला स्टेज परफॉर्मेंस, पिता जी के साथ गाया था ये मुश्किल राग

लता को गाता देखकर उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर हैरान रह गए। उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी गाती है। लता आगे बताती हैं कि पिता जी मां से बोले कि घर में गवैया बैठा है और हम बाहरवालों को सिखा रहे हैं। 

मुंबई. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) हमारे बीच नहीं हैं। मां सरस्वती का अक्स रही लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में अपना शरीर त्याग कर इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। लेकिन उनकी धड़कन हर उस गाने में सुनाई देगी जिसे उन्होंने अपने स्वर से सजाया है। कहते हैं ना पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, लता दीदी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब वो 4 से 5 साल की ही थी तभी से संगीत में जीना शुरू कर दिया था।

एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था कि एक बार जब मेरे पिता जी ( दीनानाथ मंगेशकर ) अपने शागिर्द को संगीत सिखा रहे थे। लेकिन इस बीच उन्हें कहीं जाना पड़ गया। उन्होंने अपने शागिर्द को कहा कि तुम अभ्यास करो मैं आ रहा हूं। लता मंगेशकर उस दौरान अपने बालकनी में बैठी थी। वो शागिर्द को रियाज करते हुए सुन रही थी। उस वक्त उनकी उम्र 4 से 5 साल रही होगी। शागिर्द को गाता सुन वो उनके पास गई और बोलीं ये बंदिश तुम गलत गा रहे हो। फिर उन्होंने उसे वो बंदिश गाकर सुनाई। लता जी जब ये गा रही थी तभी उनके पिता जी आ गए।

Latest Videos

पिता ने लता को गाता देख कहा था घर में गवैया बैठा है और मैं बाहर वालों रहा हूं सीखा

लता को गाता देखकर वो हैरान रह गए। उन्हें नहीं पता था कि उनकी बेटी गाती है। लता आगे बताती हैं कि पिता जी मां से बोले कि घर में गवैया बैठा है और हम बाहरवालों को सिखा रहे हैं। इसके अगले दिन पिता जी ने मुझे 6 बजे उठाया और हाथ में तानपुरा थमा दिया। इसके बाद से लता मंगेशकर ने जो गाना शुरू किया वो 70 से ज्यादा दशकों तक जारी रहा।

9 साल की उम्र में लता ने राग खंबामती गाया था

लता मंगेशकर 9 साल की उम्र में पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी थीं। पिता जी के साथ उन्होंने स्टेज पर  राग खंबामती गाया था। इतनी कम उम्र में इस कठिन राग को गाता देखकर हर कोई हैरान था। 

नूरजहां और गुलाम हैदर ने कहा था लता तुम बहुत आगे तक जाओगी

लता मंगेशकर एक फिल्म में जब छोटी सी बच्ची का रोल कर रही थी। तब वहां मशहूर गायिका नूरजहां अपने गानों की रिकॉर्डिंग के लिए आईं थी। फिल्म निर्माता ने लता को नूरजहां से मिलवाया और बोले की ये बच्ची भी गाती है। तब नूरजहां ने उन्हें गाने को कहा। जब लता ने गाना शुरू किया तो नूरजहां सुनती गई। गाना खत्म होने पर नूरजहां ने कहा कि बहुत अच्छा गाती हो, रियाज करती रहो। बहुत आगे जाओंगी। यही बात संगीत निर्देशक उस्ताद गुलाम हैदर ने भी लता मंगेशकर को कही थी। तुम एक दिन बहुत बड़ी कलाकार बनोगी।  नूरजहां और गुलाम हैदर दोनों देश विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए। लेकिन उनका कहा सच हुआ और लता महान गायिका बन गई। 

और पढ़ें:

Lata Mangeshkar ने गीतों के गिरते स्तर पर जताई थी चिंता,लिरिक्स में इस शब्द को देखकर गाने से कर दिया था इंकार

Lata Mangeshkar को 90 साल तक नहीं हुई थी कोई बीमारी, सुबह 6 बजे उठने के बाद लता दीदी का रहता था ये रुटीन

Lata Mangeshkar को जब मिला था नया जीवन, तीन महीने तक गा नहीं पाई थीं स्वर कोकिला, जानें पूरा मामला

Lata Mangeshkar और दिलीप कुमार ने 13 साल तक नहीं की थी बातचीत, जानें एक तंज ने कैसे रिश्ते को दिया था बदल

Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट