
मुंबई. जानीमानी सिंगर लता मंगेशकर की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसी शिकायत के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। लता को वायरल और सांस लेने में तकलीफ के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। सोमवार को उनकी टीम ने न्यूज एजेंसी को बताया कि लता जी को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद दोपहर 1.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल उनकी हालत ठीक है। उन्हें वापस घर लाया गया है।
लता को है वायरल
उनके परिवार के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार ये बात सामने आईं कि उन्हें वायरल हुआ है, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर उनकी पिछली गतिविधि की बात करें तो उन्होंने ट्विटर पर पद्मिनी कोल्हापुरी को फिल्म 'पानीपत' में उनके रोल के लिए शुभकामनाएं दी थीं। बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर 90 साल की हो गई हैं.
भारतरत्न से सम्मानित हैं लता
सूत्रों के मुताबिक, लता मंगेशकर का अस्पताल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर डॉ. फारूक ई उदवाडिया की निगरानी में इलाज हुआ। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने कई भाषाओं में गीत गाए हैं। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।