
नई दिल्ली। लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) 90 की उम्र की होने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। संगीत के प्रति लता मंगेशकर का प्यार ही था कि इस उम्र में भी भी संगीत से जुड़े कोई भी आयोजन हों, वह लोगों को प्रेरणा देती थीं। 31 अक्टूबर को लता मंगेशकर ने मोदी सरकार द्वारा आयोजित देशभक्ति गीत लेखन प्रतियोगिता की तारीफ की थी। उन्होंने लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया था।
लता मंगेशकर ने लिखा था - लिखा था - आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भीतर राष्ट्र प्रेम की अलख देख, देश भक्ति गीत लिखने की एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं। देश भक्ति के गीतोंसे मुझे प्रेम रहा है।आइए देश भक्ति के जज्बों से सराबोर गीत की रचना कर,इस में भाग लेंl #AmritMahotsav #UnityInCreativity
मोदी के जन्मदिन पर कही थी ये बात
17 सितंबर 2021 को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था- प्रणाम आदरणीय नरेंद्रभाई। आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आपके आने से एक नए भारत का निर्माण हो रहा है, मुझे विश्वास है की भारत का भविष्य सुंदर होगा।आप दीर्घायु हो,ईश्वर आपको सदैव खुश रखे,स्वस्थ रखे यही मेरी मनोकामना।
आखिर स्वर सम्राज्ञी लता जी ने ताउम्र क्यों नहीं की शादी, एक इंरटव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
आजादी के अमृत महोत्सव पर पीएम को बधाई
15 अगस्त 2021 को लता मंगेशकर ने ट्वीट कर आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था- नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई। आपको भारतमाता की आजादी के अमृतमहोत्सव पे बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके प्रभावी नेतृत्व में भारत प्रगतीपथ पे चलता रहे और हर क्षेत्र में यश प्राप्त करता रहे यही मेरी मंगलकामना।
हिंदू-मुस्लिम, सभी एक समान करते थे प्यार
लता मंगेशकर को हिंदू - मुस्लिम सभी प्यार करते थे। 28 सितंबर 2021 को उनके जन्मदिन पर तिरुपति से उनके लिए प्रसाद भेजा गया तो अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाई गई। लता मंगेशकर ने एक ट्विटर पोस्ट में इसका जिक्र किया था। उन्होंने लिखा- मेरे जनमदिन पे श्री तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् से प्रसाद आया, श्री मंगेश मंदिर गोवा, श्री साईबाबा मंदिर शिर्डी, श्री महालक्ष्मी मंदिर कोल्हापुर, श्री ज्योतिबा मंदिर कोल्हापुर, श्री स्वामी समर्थ मंदिर अक्कलकोट यहां मेरे लिए अभिषेक हुए, अजमेर शरीफ पर मेरे नाम से चद्दर चढ़ाई गई। लता मंगेशकर कहती थीं -मैं एक शक्ति में विश्वास करती हूं हूं, और वह है ईश्वर का हाथ। मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं।
यह भी पढ़ें
घर की आर्थिक स्थिति खराब थी, पर पिता को बिल्कुल पंसद नहीं था लता मंगेशकर फिल्मों में गाना गाएं या काम करें
Lata Mangeshkar के गैराज में खड़ी हैं कई शानदार कारें, इंदौर में इस बेहद खास के नाम से खरीदी थी पहली कार
लता मंगेशकर के 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गीत ने नेहरू ही नहीं मोदी को भी कर दिया था भाव- विभोर, देखें
नहीं रही लीजेंड सिंगर Lata Mangeshkar, 92 की उम्र में ली आखिरी सांस, मोदी का ट्वीट इस