Kaali : मणिमेकलाई की BJP को सीधी चुनौती, कहा- भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता

अपनी फिल्म 'काली' के पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते दिखाने और फिर शिव-पार्वती के किरदारों की विवादित फोटो शेयर करने के बाद फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने अब बीजेपी को चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि वे किसी कीमत पर अपनी आजादी को नहीं छोड़ेंगी। 

Gagan Gurjar | Published : Jul 7, 2022 9:16 AM IST / Updated: Jul 07 2022, 02:56 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी फिल्म के जरिए लगातार हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहीं डॉक्युमेंट्री मेकर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों पर निशाना साथा। उनका कहना है कि वे जो कर रही हैं,  हर हालत में वह करती रहेंगी। इतना ही नहीं, लीना ने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया है और दावा किया है कि भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता।

लीना के दोनों ट्वीट:- 

नीला ने पहले ट्वीट में लिखा है, "ये ट्रोल्स मेरी कलात्मक स्वतंत्रता के पीछे पड़े हुए हैं। अगर मैं इस बददिमाग दक्षिण पंथी मॉब माफिया से डरकर अपनी आजादी का त्याग कर दूं तो मैं सभी की आजादी दांव पर लगा दूंगी। इसलिए मैं इसे बनाए रखूंगी, चाहे जो भी हो जाए।"

लीना ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "बीजेपी के पैसों पर काम कर रही इस ट्रोल आर्मी को नहीं पता कि अपने परफॉर्मेंस के बाद थिएटर आर्टिस्ट कितना शांत रहते हैं।" इसके आगे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की गई अपनी फोटो (जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया गया है) के बारे में लिखा है, "यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है, जिसे संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहता है। भारत में कभी हिंदुत्व नहीं बन सकता।"

यह भी पढ़ें: नहीं सुधरीं लीना मणिमेकलाई, 'काली' के पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि अब कर बैठीं शिव-पार्वती का अपमान

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने लगाई फटकार

लीना मणिमेकलाई की विवादित पोस्ट्स पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नत्रोत्तम मिश्रा ने उन्हें फटकार लगाई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "लीना मणिमेकलाई जैसे विकृत मानसिकता वाले लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ट्वीटर को एक टूल के रूप में उपयोग कर रहे है। मध्य प्रदेश सरकार ट्वीटर को पत्र लिखकर अपने स्तर पर स्क्रीनिंग करके ऐसी पोस्ट को रोकने को कहेगी।"

बंगाल की बीजेपी नेता ने भी दी चेतावनी

इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पॉल लीना की पोस्ट पर भड़की थीं। उन्होंने उनकी ताजा विवादित फोटोपर रिएक्शन देते हुए लिखा था, "यह बंगाल के गांवों की एक कला है, जिसे बोहुरुपी कहते हैं। हम उन्हें एक्टर के तौर पर देखते हैं, असल भगवान के रूप में नहीं। क्या तुम अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से खेल रही हो? हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो। हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी मत समझो।"

क्या है मामला?

कुछ दिन पहले टोरंटो बेस्ड फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर अपनी फिल्म 'काली' का पोस्टर साझा किया था, जिसमें उन्होंने काली माता को सिगरेट फूंकते दिखाया था और उनके हाथ में LGBT का झंडा भी नज़र आया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी और केंद्र सरकार से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में लीना के खिलाफ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और दिल्ली में FIR दर्ज हो चुकी है। बाद में ट्विटर ने उनकी विवादित पोस्ट को हटा दिया। लेकिन गुरुवार को एक बार फिर लीना ने शिव-पार्वती के किरदारों को सिगरेट पीते दिखाकर विवाद को हवा दे दी।

और पढ़ें...

आगरा में शुरू हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी की शादी की रस्में, देखें उनकी मेहंदी सेरेमनी की PHOTOS

आत्महत्या करने गंगा में कूद गए थे कैलाश खेर, जानिए क्या है उनके उस सबसे मुश्किल दौर की कहानी

'हमने कार में SEX किया है', शादी के 2 साल बाद पत्नी मीरा का यह खुलासा सुन शाहिद कपूर भी रह गए थे हैरान

'पोर्न स्टार' Mia Khalifa की वजह से खराब होते बचा हनीमून, पत्नी को मनाने पति को करना पड़ा यह काम

Read more Articles on
Share this article
click me!