Lock Upp: कंगना के इस कैदी ने मां की सहेली के साथ बनाए शारीरिक संबंध, कहा-मैं सेक्स लाइफ में कर रहा था मदद

Published : Mar 14, 2022, 05:19 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 05:27 PM IST
Lock Upp: कंगना के इस कैदी ने मां की सहेली के साथ बनाए शारीरिक संबंध, कहा-मैं सेक्स लाइफ में कर रहा था मदद

सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप में कैदी आए दिन नए-नए खुलासे कर रहे हैं। लॉक अप (Lock Upp) के अंदर बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स अपने उन रहस्यों को उजागर कर रहे हैं, जिनके बारे में अब तक शायद उनके अलावा कोई नहीं जानता था। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप में कैदी आए दिन नए-नए खुलासे कर रहे हैं। लॉक अप (Lock Upp) के अंदर बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स अपने उन रहस्यों को उजागर कर रहे हैं, जिनके बारे में अब तक शायद उनके अलावा कोई नहीं जानता था। शो में अंजलि अरोड़ा, तहसीन पूनावाला और सायशा शिंदे के बाद अब एक और कंटेस्टेंट ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा डार्क सीक्रेट बताया, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया।

लॉकअप के कैदी शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने शो में बने रहने के लिए अपना डार्क सीक्रेट खोला। दरअसल, शिवम का नाम करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ चार्जशीट में आया था। नॉमिनेशन से बचने के लिये शिवम ने सबसे पहले बजर बजाकर अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सीक्रेट खोलने का फैसला किया। 

शिवम ने बताया तलाकशुदा थीं मां की सहेली : 
शिवम (Shivam Sharma) ने बताया कि उन्होंने अपनी मां की सहेली के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। ये किस्सा उन दिनों का है, जब शिवम कॉलेज में पढ़ते थे। शिवम की मां की सहेली का तलाक हो चुका था, इसलिए ये रिलेशन उन दोनों की आपसी सहमति से बने थे। शिवम के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाली भाभी मेरी मम्मी की सहेली थीं। वो तलाकशुदा थीं और मैं सेक्सुअल लाइफ में उनकी मदद करना चाहता था। मैं कई बार पास्ता बनाकर उनके पास ले जाता था और हम दोनों साथ में वक्त गुजारते थे। 

अब हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके : 
शिवम (Shivam Sharma) के मुताबिक, ये बात 8-9 साल पुरानी है। पड़ोस वाली भाभी अब उम्रदराज गईं हैं और हम दोनों ही अपनी जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं। इतना ही नहीं, शिवम ने अपने इस काम को जस्टिफाइ ठहराते हुए कहा कि दो लोगों के बीच अगर म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग संबंध बने हैं तो इसमें गलत क्या है। शिवम शर्मा ने कहा- इसे कहते हैं प्यार दो प्यार लो। जिंदगी गमों से भरी पड़ी है और हमें खुशियां फैलानी चाहिए। इसके बाद कंगना ने शिवम शर्मा से उनके ही शब्दों में लिखे सीक्रेट को सबके सामने पढ़वाया, जिसने सबको हैरान कर दिया। शिवम के खुलासे के बाद रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) शॉक्ड रह गईं। 

बबीता ने कहा- उम्र का लिहाज ही कर लेते : 
जब कंगना ने बबीता (Babita Phogat) से शिवम शर्मा के सीक्रेट पर उनकी राय पूछी तो उन्होंने कहा कि वो कभी भी इस तरह की सोच और विचारों को पसंद नहीं कर सकतीं। बबीता के मुताबिक, शिवम को उस वक्त अपनी उम्र का लिहाज ही कर लेना चाहिए था। तब शिवम ने बबीता फोगाट को जवाब देते हुए कहा- 'उन्होंने पति खो दिया था। ऐसा नहीं है कि मैं आगे बढ़ा। मैं गुड-लुकिंग हूं तो शायद उन्हें भी मुझमें कुछ अच्छा लगा होगा।

ये भी पढ़ें : 

कंगना रनोट के शो की इस कंटेस्टेंट से 10 साल की उम्र में हुई थी घिनौनी हरकत, फैमिली मेंबर ने किया था गंदा काम

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल
रिजेक्ट फिल्मों में काम कर स्टार बने रणवीर सिंह, डेब्यू मूवी के लिए भी नहीं थे पहली पसंद