Lockupp: कच्चा बादाम वाली अंजलि ने मुनव्वर फारुकी को बताया एहसानफरामोश, सामने आई ये वजह

Published : Apr 17, 2022, 06:59 PM ISTUpdated : Apr 17, 2022, 07:01 PM IST
Lockupp: कच्चा बादाम वाली अंजलि ने मुनव्वर फारुकी को बताया एहसानफरामोश, सामने आई ये वजह

सार

रियलिटी शो लॉकअप में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच नोकझोंक देखने को मिलती है। हाल ही में मुनव्वर से नजदीकियों के चलते चर्चा में रहीं अंजलि अरोड़ा ने अब उन्हें एहसानफरामोश बताया है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) इस साल फरवरी से शुरू हुआ। अपने प्रीमियर के दौरान से ही शो को लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। कंटेस्टेंट के बीच आपसी झगड़ों से लेकर शो में इनके सीक्रेट्स बेहद चौंकाने वाले हैं। कुछ दिनों पहले शो की कंटेस्टेंट पूनम पांडे (Poonam pandey) ने मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। मुनव्वर के साथ पूनम ने अंजलि अरोड़ा को भी लपेटे में ले लिया था। हालांकि, अब कच्चा बादाम से फेमस हुई अंजलि ने मुनव्वर फारुकी को एहसान फरामोश कहा है। 

बीते एपिसोड में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ उनके भाई तुषार कपूर और दिव्या अग्रवाल शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लॉक अप के कैदियों से उस शख्स के बारे में पूछा, जो एक खास शब्द सुनकर सबसे पहले उनके मन में आता हो। इस दौरान जब गेस्ट ने 'एहसान फरामोश' शब्द कहा तो अंजलि ने फौरन मुनव्वर फारुकी का नाम लिया। अंजलि ने ट्रांसवुमन सायशा शिंदे को डबल ढोलकी कहा। इसके अलावा उन्होंने पायल रोहतगी को बदतमीज बताया। 

पूनम पांडे ने मुनव्वर को सुनाई खरी-खोटी : 
इससे पहले एक एपिसोड में पूनम पांडे ने मुनव्वर (Munawar Faruqui) की चालाकियों पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। पूनम ने कहा- ये मुनव्वर शादीशुदा है। ये अपनी शादी छुपाकर यहां 21 साल की लड़की पटा रहा है। यहां पर पूनम पांडे का इशारा अंजलि अरोड़ा की तरफ था। बता दें कि शो में मुनव्वर और अंजलि के बीच नजदीकियां देखी गई हैं। इतना ही नहीं, पूनम ने कहा था कि इस अंजलि का भी ब्वॉयफ्रेंड है, लेकिन फिर भी ये ऐसा कर रही है। 

लॉकअप में बंद हैं ये कंटेस्टेंट : 
बता दें कि लॉक अप आल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही देखने को मिलता है। इस शो का कॉन्सेप्ट काफी कुछ बिग बॉस जैसा ही है। बता दें कि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के लॉकअप में फिलहाल जीशान खान, अली मर्चेंट, पायल रोहतगी, मंदाना करीमी, आजमा फलाह, पूनम पांडे, शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी, सायशा शिंदे, करनवीर बोहरा, और अंजलि अरोड़ा हैं। वहीं, इस जेल के जेलर फिलहाल करण कुंद्रा हैं। शो से अब तक स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, विनीत कक्कड़ समेत कई कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें : 
Lockupp update: अपनी शादी छुपा कर यहां 21 साल की लड़की पटा रहा है, मुनव्वर फारुकी पर जमकर भड़की ये कंटेस्टेंट
बिन मेकअप दिखीं उर्फी जावेद, लोग खींचने लगे फोटो तो इस तरह छुपाया चेहरा

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग