
मुंबई। कच्चा बादाम (Kacha Badam) गाने का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इस गाने पर अब तक अरबों रील्स बन चुकी हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर भी अब कच्चा बादाम का फीवर देखने को मिल रहा है। हाल ही में माधुरी दीक्षित एक डांस रियलिटी शो में पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस ने इस गाने पर रितेश देशमुख संग जमकर ठुमके लगाए। माधुरी दीक्षित ने इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। माधुरी के साथ गाने पर डांस कर रहे रितेश देशमुख उस वक्त शॉक्ड रह गए, जब माधुरी ने उनके साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी।
दरअसल, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रितेश देशमुख स्टेज पर कच्चा बादाम गाने पर डांस कर रहे थे। इसी बीच एक्ट्रेस ने रितेश को एक जोरदार ठुमका मारा और वो फ्रेम से ही बाहर हो गए। ये देखकर जहां माधुरी दीक्षित हंस पड़ीं, वहीं रितेश शॉक्ड रह गए। सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए रितेश से पूछा- क्या ये कुछ ज्यादा फनी नहीं हो गया? इस पर रितेश ने जवाब देते हुए कहा- बहुत ज्यादा फन था, लेकिन मेरे लिए खुशी की बात है।
माधुरी (Madhuri Dixit) के इस डांस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा ये गाना रितेश के लिए ही बना है। एक और शख्स बोला- ये लोग भी पगला गए अब इस गाने पर। एक बोला- माधुरी मैम, आप बहुत खूबसूरत हो। बता दें कि माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ओटीटी डेब्यू किया है। वो वेब सीरीज 'द फेम गेम' में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने एक डांस नंबर भी किया है, जिसमें माधुरी दीक्षित लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म कलंक (Kalank) में दिखी थीं। माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर की बात करें तो वो अब तक तेजाब, दयावान, राम लखन, खलनायक, कोयला, किशन कन्हैया, बेटा, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, याराना, प्रेमग्रंथ, देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की है। कपल के दो बेटे अरिन और रयान हैं। माधुरी पहले अमेरिका में रहती थीं, लेकिन अब मुंबई शिफ्ट हो गई हैं।
ये भी पढ़ें :
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।