माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे को अमेरिका की इस यूनिवर्सिटी में मिला एडमिशन, पापा ने शेयर की PHOTO

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बड़े बेटे अरिन (Arin) हायर स्टडीज के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। माधुरी के पति ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि अर‍िन ने अमेरिका की यून‍िवर्स‍िटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्न‍िया में एडमिशन लिया है। 

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बड़े बेटे अरिन (Arin) हायर स्टडीज के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। माधुरी के पति ने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि अर‍िन ने अमेरिका की यून‍िवर्स‍िटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्न‍िया में एडमिशन लिया है। उनके पिता डॉक्टर नेने ने यूनिवर्स‍िटी के बाहर से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अरिन के कंधे पर हाथ रख मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में माधुरी दीक्षित और उनका छोटा बेटा रयान भी दिख रहे हैं। 

 

माधुरी के पति ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- अर‍िन के कॉलेज जाने से मैं बेहद एक्साइटेड हूं। सभी एजुकेटर्स जो आने वाले हैं और जो पहले थे, उन्हें शुक्रिया। वे बहुत अच्छे मेंटर और श‍िक्षक रहे हैं। एक Trojan का प‍िता होने पर गर्व है। बता दें कि इससे पहले माधुरी दीक्षित ने इसी साल मई, 2021 में अर‍िन के ग्रेजुएशन पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर की थी। 

इस पोस्ट में माधुरी ने लिखा था- मेरे और राम के लिए ये एक प्राउड मोमेंट है। अरिन ने बढ़िया परफॉर्म करते हुए हाई स्कूल से ग्रेजुएट कम्प्लीट कर लिया है। अरिन को और उनकी पूरी ग्रेजुएटिंग क्लास को ढेर सारी बधाई। हम जानते हैं कि बच्चों के लिए ये साल कितना भारी रहा है। लेकिन ऐसे कठिन वक्त में भी आप सबकी ताकत, मेहनत, लगन और एकाग्रता काबिल-ए-तारीफ है कि आप लोगों ने इस बुरे माहौल पर जीत हासिल करते हुए कामयाबी पाई।

इसी साल 18 के हुए हैं अरिन : 
बता दें कि माधुरी के बड़े बेटे अरिन इसी साल मार्च में 18 साल के हुए हैं। माधुरी ने अपने बेटे अरिन के 18वें जन्मदिन पर लाडले की बचपन और अभी की फोटो शेयर की थी। बचपन वाली फोटो में जहां अरिन मम्मी की गोद में बैठकर अपनी दोनों हाथ मुंह में डालकर मुस्कराते नजर आए थे वहीं, माधुरी भी हंसती नजर आई थीं। माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं। हालांकि 2011 में वो फैमिली के साथ इंडिया लौट आईं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live