
खंडवा : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) के एक प्राइवेट स्कूल में जनरल नॉलेज के पेपर में आए एक सवाल पर बवाल मच गया है। इस सवाल को लेकर पालक-शिक्षक संघ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दरअसल कक्षा छठी के बच्चों से टर्म एग्जाम में करीना कपूर के बेटे का नाम पूछ लिया गया, जब प्रश्न पत्र पालक-शिक्षक संघ तक पहुंचा तो उन्होंने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई और शिकायत भी की है। वहीं बवाल मचने के बाद शिक्षा विभाग ने भी मामले में एक्शन लिया है। स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 6वीं के बच्चों का टर्म एग्जाम चल रहा था। जनरल नॉलेज के पेपर में सवाल पूछा गया कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे का क्या नाम है। जैसे ही ये प्रश्न-पत्र परीक्षा से बाहर आया तो बवाल मच गया। इसे लेकर पालक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है।
सवाल पर बवाल
परीक्षा में आए इस सवाल पर वाल मच गया। पालक शिक्षक संघ ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर स्कूल को पूछना ही था तो वीरांगनाओं और महापुरुषों के नाम पर सवाल पूछते, अब क्या बच्चे ये भी याद करते फिरें कि किस बॉलीवुड एक्टर के यहां कौन सा बच्चा पैदा हुआ। वहीं मीडिया में आने के बाद मामले ने और भी तूल पकड़ा। अब शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है।
स्कूल को शो-कॉज नोटिस
इस सवाल पर अब पैरेंट्स ने जिला प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके भालेराव ने कहा कि मामला को गंभीरता से लिया गया है। स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों से किस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में न पूछे जाएं।
बोर्ड एग्जाम में सिलेबस के बाहर से भी प्रश्न पूछ लिए जाते है, लेकिन वे प्रश्न भी या तो ज्ञानवर्धक होते है या जरूरी जनरल नॉलेज के होते हैं।
इसे भी पढ़ें-शहडोल की इस दुकान पर चाय पीने के साथ कप भी खाते हैं लोग, अनोखा है दो युवाओं का स्टार्टअप
इसे भी पढ़ें-बायोलॉजी टीचर की गंदी करतूत, छात्राओं को दिखाता गंदे-गंदे वीडियो, बार-बार पढ़ाता था रिप्रोडक्शन वाला चैप्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।