6वीं की परीक्षा में पूछा गया करीना कपूर से जुड़ा ऐसा सवाल कि ठनक गया छात्रों का माथा,पैरेंट्स बोले-ये तो हद है

पालक शिक्षक संघ ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर स्कूल को पूछना ही था तो वीरांगनाओं और महापुरुषों के नाम पर सवाल पूछते, अब क्या बच्चे ये भी याद करते फिरें कि किस बॉलीवुड एक्टर के यहां कौन सा बच्चा पैदा हुआ।

खंडवा : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) के एक प्राइवेट स्कूल में जनरल नॉलेज के पेपर में आए एक सवाल पर बवाल मच गया है। इस सवाल को लेकर पालक-शिक्षक संघ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दरअसल कक्षा छठी के बच्चों से टर्म एग्जाम में करीना कपूर के बेटे का नाम पूछ लिया गया, जब प्रश्न पत्र पालक-शिक्षक संघ तक पहुंचा तो उन्होंने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई और शिकायत भी की है। वहीं बवाल मचने के बाद शिक्षा विभाग ने भी मामले में एक्शन लिया है। स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, जिले के एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 6वीं के बच्चों का टर्म एग्जाम चल रहा था। जनरल नॉलेज के पेपर में सवाल पूछा गया कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे का क्या नाम है। जैसे ही ये प्रश्न-पत्र परीक्षा से बाहर आया तो बवाल मच गया। इसे लेकर पालक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है।

Latest Videos

सवाल पर बवाल
परीक्षा में आए इस सवाल पर वाल मच गया। पालक शिक्षक संघ ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर स्कूल को पूछना ही था तो वीरांगनाओं और महापुरुषों के नाम पर सवाल पूछते, अब क्या बच्चे ये भी याद करते फिरें कि किस बॉलीवुड एक्टर के यहां कौन सा बच्चा पैदा हुआ। वहीं मीडिया में आने के बाद मामले ने और भी तूल पकड़ा। अब शिक्षा विभाग ने मामले में संज्ञान लिया है।

स्कूल को शो-कॉज नोटिस
इस सवाल पर अब पैरेंट्स ने जिला प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके भालेराव ने कहा कि मामला को गंभीरता से लिया गया है। स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों से किस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में न पूछे जाएं।
बोर्ड एग्जाम में सिलेबस के बाहर से भी प्रश्न पूछ लिए जाते है, लेकिन वे प्रश्न भी या तो ज्ञानवर्धक होते है या जरूरी जनरल नॉलेज के होते हैं।

इसे भी पढ़ें-शहडोल की इस दुकान पर चाय पीने के साथ कप भी खाते हैं लोग, अनोखा है दो युवाओं का स्टार्टअप

इसे भी पढ़ें-बायोलॉजी टीचर की गंदी करतूत, छात्राओं को दिखाता गंदे-गंदे वीडियो, बार-बार पढ़ाता था रिप्रोडक्शन वाला चैप्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?