कानूनी पचड़े में फंसे Mahesh Manjrekar ने कहा वकील देंगे जवाब, POCSO एक्ट के तहत इसलिए दर्ज हुआ मामला

Published : Feb 24, 2022, 07:53 AM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 10:08 AM IST
कानूनी पचड़े में फंसे Mahesh Manjrekar ने कहा वकील देंगे जवाब, POCSO एक्ट के तहत इसलिए दर्ज हुआ मामला

सार

महेश मांजरेकर अपनी हाल ही में रिलीज हुई मराठी फिल्म वरन भट लोंचा कोन ने कोंचा में नाबालिग बच्चों के साथ आपत्तिजनक सीन्स को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके खिलाफ  POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

मुंबई. महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) अपनी हाल ही में रिलीज हुई मराठी फिल्म वरन भट लोंचा कोन ने कोंचा में नाबालिग बच्चों के साथ आपत्तिजनक सीन्स को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके खिलाफ  POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।  हालांकि, इस मामले में उन्होंने कहा- मेरे वकील जवाब देंगे। मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ा हूं। इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के जरिए पारित किया गया है तो मैं और क्या कह सकता हूं? बता दें कि भारतीय स्त्री शक्ति नामक एक एनजीओ की अध्यक्ष सीमा देशपांडे ने ये आरोप लगाया है कि इस फिल्म में बच्चों और उनकी आंटी के बीच आपत्तिजनक सीन्स फिल्माया गया है। इसके साथ इस फिल्म में कुछ अश्लील संवाद भी हैं, जिन पर आपत्ति दर्ज की गई है। एनजीओ के अध्यक्ष ने पहले पुलिस और साइबर सेल में शिकायत की थी लेकिन जब इस पर एक्शन नहीं लिया तो उन्होंने पोक्सो कोर्ट में याचिका दायर की। कहा जा रहा है कि क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था ने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज करवाया था। 


जांच के आदेश
शिकायत के बाद स्पेशल जज एस एन शेख ने मुंबई स्थित माहिम पुलिस स्टेशन को सीआरपीसी के तहत मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। इसी आदेश पर कार्रवाई करते हुए उन पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि महेश मांजरेकर डायरेक्टर के साथ एक्टर भी है। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। कुछ महीने पहले रिलीज हुई सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम मांजरेकर ने ही डायरेक्ट की थी। इस फिल्म उन्होंने काम भी किया था। 


कैंसर से मुक्त हुए मांजरेकर
महेश मांजरेकर को कुछ महीने पहले ही कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। हालांकि, सर्जरी के दो महीने बाद वो कैंसर से मुक्त हो गए हैं। ये सर्जरी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में की गई थी।  उन्होंने इस बात का खुलासा फिल्म अंतिम के ट्रेलर रिलीज के दौरान किया था। उन्होंने बताया था- मैंने 35 किलो वजन कम किया है। अंतिम के दौरान मुझे कैंसर होने का पता चला था। मैंने फिल्म के आखिरी भाग की शूटिंग तब की थी जब मुझे कैंसर था और मैं कीमोथेरेपी ले रहा था। लेकिन मुझे आप सबको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं कैंसर फ्री हूं।

 

ये भी पढ़ें
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani

Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

शादी के बीच में ही Shibani Dandekar को Kiss कर बैठे Farhan Akhtar, सामने आईं वेडिंग की नई PHOTOS

जिसकी खातिर इस हीरोइन ने अपनों से लिया पंगा वो ही हो गया खिलाफ, मरते दम तक नहीं जुड़ पाए दिलों के तार

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात