जिस होटल में ठहरी थी Shah rukh khan की एक्ट्रेस, वहां के 9 खाना बनाने वाले निकले कोरोना पॉजिटिव

देशभर में चल रहे कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के बीच एक बार फिर से कोरोना के मामले में बढ़ने लगे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी लखनऊ में मंगलवार को होटल रेडिसन के 9 कर्मचारी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले। इसके अलावा 25 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2021 3:52 AM IST

मुंबई. देशभर में चल रहे कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के बीच एक बार फिर से कोरोना के मामले में बढ़ने लगे हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी लखनऊ में मंगलवार को होटल रेडिसन के 9 कर्मचारी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले। इसके अलावा 25 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां बीते रविवार को हुई पार्टी में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में काम कर चुकी एक्ट्रेस महिमा चौधरी शामिल हुईं। इस पार्टी का शहर की कई बड़ी हस्तियां भी हिस्सा रही हैं। अब होटल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। 

30 लोगों के लिए गए थे सैंपल

बता दें, लखनऊ में रैंडम सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंट रोड स्थित रेडिसन होटल से 30 लोगों के सैंपल लिए थे। जांच में इनमें से 9 रसोइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में संभावित खतरे को देखते सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।

आरटीपीसीआर के लिए 60 लोगों के लिए गए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव आए कर्मचारियों के सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजे हैं। कॉन्‍टैक्‍ट और ट्रेसिंग इंचार्ज डॉ. एमके सिंह के हवाले से कहा जा रहा है कि संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आनेवाले 60 लोगों के नमूने लिए गए हैं। इनमें से 24 बाहर से आए थे। इसी तरह चिह्नित 14 अन्य लोगों के सैंपल लिए जाने हैं। बुधवार को भी होटल के कर्मचारियों की जांच होनी है।

डॉ. सिंह के हवाले से बताया ये भी जा रहा है कि 6 महीने बाद किसी बड़े सेंटर को सील किया गया है। होटल के 9 रसोइयों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से संक्रमण की चेन बनने की आशंका है। इस वजह से हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है। बीते तीन दिनों में होटल आने-जाने वालों की भी डिटेल ली गई है। मंगलवार को भेजे गए सैंपल की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद होटल खोला जाएगा।
 

Share this article
click me!