कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही कई मामलों में उलझीं कंगना के लिए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, जावेद अख्तर के बाद अब पंजाब के बठिंडा में भी कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। ये शिकायत 73 साल की दादी मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानो बता दिया था।
मुंबई/बठिंडा। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले से ही कई मामलों में उलझीं कंगना के लिए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, जावेद अख्तर के बाद अब पंजाब के बठिंडा में भी कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। ये शिकायत 73 साल की दादी मोहिंदर कौर ने दर्ज कराई है, जिन्हें किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने शाहीन बाग की बिलकिस बानो बता दिया था। मोहिंदर कौर के वकील के मुताबिक, कंगना के खिलाफ कोर्ट 11 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगा।
मोहिंदर कौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना ने ट्वीट में उनकी तुलना किसी दूसरी महिला से करते हुए गलत ढंग से आरोप लगाए कि ये वही दादी है, जो शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थी। शिकायत में आगे कहा गया है कि इस तरह की बातों से कंगना ने उनकी मान-प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनोट ने मोहिंदर कौर से जुड़ी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था और ये 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है।
हालांकि कंगना ने किसी का नाम लिए बिना मोहिंदर कौर को शाहीन बाग में सीएए के विरोध में शामिल हुईं बिलकिस बानो कहा था। बाद में उन्होंने अपनी ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। बाद में मोहिंदर कौर ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कंगना को जवाब दिया था। मोहिंदर कौर ने कहा था- हमारे खेतों में काम कभी खत्म नहीं होता। ऐसे में वो 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाएंगी? उन्होंने कंगना को गुरबानी का पाठ पढ़ाते हुए कहा था कि आगे से किसी के लिए गलत मत बोलना।