फैशन शो में अर्जुन-मलाइका की केमिस्ट्री देखते रह गए लोग, कहीं फ़्लाइंग KISS तो कहीं दिखे LOVEY DOVEY MOMENTS

शनिवार रात को हुए इस फैशन शो में अर्जुन कपूर फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के कलेक्शन के लिए रैम्प पर उतरे थे। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच दिखी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) शनिवार रात एक फैशन शो के दौरान रैम्प वॉक करते नज़र आए। इस अवसर पर उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी वहां मौजूद थीं। इवेंट के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अर्जुन और मलाइका की केमिस्ट्री सबको खूब पसंद आ रही है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अर्जुन रैम्प वॉक करते हैं, मलाइका तालियां बजाकर उनका स्वागत और उन्हें चीयर करती हैं। इतना ही नहीं, वे मोबाइल कैमरे में अर्जुन का वीडियो भी बनाती हैं।

Latest Videos

लोग कर रहे कपल की केमिस्ट्री की तारीफ़

एक वायरल वीडियो को देखकर लोग अर्जुन-मलाइका की केमिस्ट्री की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "जिस तरह वे एक-दूसरे की ओर देख रहे हैं, वह वाकई शानदार है।" एक यूजर ने लिखा है, "खूबसूरत जोड़ी, वाकई सच्ची।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वाकई प्यार अंधा होता है।"

कुणाल रावल के लिए रैम्प पर उतरे अर्जुन

अर्जुन ने यह रैम्प वॉक अपने दोस्त और फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के कलेक्शन के लिए किया था। मलाइका ने सोशल मीडिया अपर रैम्प वॉक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "हे हैंडसम।" एक ऐसी तस्वीर भी है, जिसमें मलाइका और अर्जुन आंखों में आंखें डालकर एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं।

इसी तरह एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अर्जुन मलाइका अरोड़ा को फ़्लाइंग किस करते नज़र आ रहे हैं।

इसी तरह मलाइका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे कहीं दोस्तों के साथ पोज दे रही हैं तो कहीं उन्हें आइने के सामने पाउट बनाती नज़र आ रही हैं।

अर्जुन कपूर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नज़र आए। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिन में लगभग 14.52 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में अर्जुन के अलावा जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। बात अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की करें तो दोनों लगभग 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते का आधिकारिक एलान कर दिया था। मलाइका अर्जुन से उम्र में लगभग 12 साल बड़ी हैं। दोनों की शादी के कयास अक्सर मीडिया में लगाए जाते हैं। लेकिन अभी तक कपल की ओर से शादी की प्लानिंग को लेकर कुछ साझा नहीं किया गया है। 

और पढ़ें...

ब्रेकअप के बाद उर्फी जावेद ने खूब उछाला था कीचड़, अब एक्स-बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेड के पास रखा दिखा SEX TOY, मच गया था जमकर बवाल

आर. माधवन ने छुए रजनीकांत के पैर, वीडियो शेयर कर लिखी स्पेशल पोस्ट

28 साल की शहनाज़ गिल शादी के लिए तैयार, लेकिन उनकी शर्तें सुन कर चकरा जाएगा माथा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh