
मुंबई. आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी नॉर्मल होती जा रही है। अब तो सेलेब्स मुंबई की कई जगहों पर स्पॉट हो रहे हैं। बुधवार को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जिम के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की शॉर्ट्स और काले रंग की छोटी टॉप पहन रखी थी। बिना मेकअप नजर आई मलाइका ने इस दौरान मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिए। इन सबसे के बीच जिस चीज पर सबकी नजर अटक गई वो थी मलाइका के हाथ में पानी की बोतल। इसमें जो पानी भरा था उसका रंग काला था और इसे देखकर सभी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होते ही लोग मलाइका की बोतल में भरे काले पानी को लेकर तरह-तरह सवाल करने लगे। फोटो क्लिक करने के दौरान फोटोग्राफर्स ने भी मलाइका से काले पानी को लेकर सवाल किया।
मलाइका अरोड़ा के हाथ में काले पानी की बोतल देखकर एक शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- गटर का पानी हमारे यहां भी आता क्या वो भेज दें? एक बोला- कोक या दारू होगी। वहीं, एक ने इमेजिन करते हुए कहा- हां गटर का पानी होगा। एक बोला- दारू है वो कोई काला पानी नहीं है। जहां कुछ लोगों ने मलाइका का मजाक बनाया वहीं कुछ ने उनकी तारीफ भी की। एक ने लिखा- ये बंदी कितनी फीट है। वहीं कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।
बता दें कि फिलहाल मलाइका अरोड़ा के साथ ऐसा कोई खास प्रोजेक्ट नहीं है। हाल ही में वे बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड प्रीमियर पर ठुमके लगाती नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी और मुन्नी बदनाम हुई ... गाने पर जमकर डांस किया था। कुछ महीने पहले मलाइका डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज के तौर पर पहुंची थी। वे कुछ एपिसोड में नजर आई थी और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर डांस भी किया था।