क्या खौफ में है कैटरीना कैफ, बनाई RUMORED ब्वॉयफ्रेंड से दूरी, इनके संग चोरी-छुपे निकली इवेंट से

Published : Aug 11, 2021, 01:47 PM ISTUpdated : Aug 11, 2021, 02:02 PM IST
क्या खौफ में है कैटरीना कैफ, बनाई RUMORED ब्वॉयफ्रेंड से दूरी, इनके संग चोरी-छुपे निकली इवेंट से

सार

अफेयर की खबरों के बीच विक्की कौशल से छुपती नजर आई कैटरीना कैफ। हाल ही में दोनों फिल्म शेरशाह की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।  

मुंबई. काफी समय ये खबर जोरों पर है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) रिलेशनशिप में है। विक्की अक्सर कैटरीना के घर की बिल्डिंग में आते-जाते दिखाई देते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर को लेकर पुष्टि नहीं है। वहीं, कुछ दिनों पहले यह भी खबर आई थी दोनों जल्द ही शादी करने वाले है। दरअसल, कैटरीना ने पिछले महीने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इस दौरान फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर ऐश्ले रिबेलो ने सोशल मीडिया पर कैटरीना की एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो को देखने के बाद फैंस इस बात का अंदाजा लगाने लगे थे कि कैटरीना और विक्की जल्द शादी कर सकते हैं। लेकिन शायद कैटरीना इन अफवाहों से खौफ खा गई है। इसका असर हाल ही में फिल्म शेरशाह (Film Shershaah) की स्क्रीनिंग के दौरान देखने को मिला। स्क्रीनिंग के बाद कैटरीना ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि वे विक्की से दूरी बनाएं रखे।


फिल्म शेरशाह की स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स पहुंचे थे, इन्हीं में कैटरीना और विक्की भी शामिल थे। कैटरीना जानती थी कि बाहर निकलते ही मीडिया फोटोग्राफर्स उनकी और विक्की की साथ में फोटोज क्लिक करने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन इससे बचने का रास्ता कैटरीना ने निकाल लिया और वो चोरी-छुपे अपनी बहन इसाबेल के साथ कार में बैठकर निकल गई। 


एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल और आगे पीछे ही बाहर निकलते है, लेकिन जैसे ही विक्की मुड़कर कैटरीना को देखते है वो रूक जाती है और मुंह फेरकर खड़ी हो जाती है। फिर वे धीरे से झाककर देखती है कि विक्की निकले या नहीं और फिर बहन के साथ निकल जाती है। वीडियो देखकर एक शख्स के कमेंट करते हुए लिखा- मीडिया की ओर से कोई बोल रहा कि किसी ने जोर चिल्ला दिया नहीं तो दोनों साथ आ रहे थे। एक ने लिखा- कैटरीना और विक्की छुपाछुपी खेल रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की सुनामी ने बढाई Ikkiis की रिलीज, धर्मेंद्र की मूवी के लिए बढ़ा इंतजार
पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा