इवेंट में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची मलाइका तो उड़ा मजाक, लोग बोले- 'इससे गंदा कुछ नहीं हो सकता'

Published : Sep 26, 2019, 01:02 PM IST
इवेंट में ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची मलाइका तो उड़ा मजाक, लोग बोले- 'इससे गंदा कुछ नहीं हो सकता'

सार

इवेंट के दौरान सारा अली खान ने ब्लैक कलर का गाउन पहना, जिसमें वो काफी खूबसूरत गल रही थीं। वहीं आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर की ग्लिटर ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं। उनके अलावा सनी लियोनी मार्क बमगार्नर के शिमरी गाउन में पहुंचीं, तो वहीं सोनाली बेन्द्रे रेबेका वेलेंस के स्पार्कली गाउन में नजर आईं।  

मुंबई। 10वें वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स बुधवार को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित किए गए। इस दौरान बॉलीवुड स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। इस दौरान मलाइका अरोड़ा ट्रांसपेरेंट व्हाइट लेस गाउन में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने खुले बालों में बरगंडी कलर की लिपस्टिक से अपने लुक को कम्प्लीट किया। हालांकि मलाइका का लुक देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। 

 

वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में मलाइका की बेहद बोल्ड ड्रेस देखकर एक यूजर ने उन्हें सस्ती जेनिफर लोपेज बताया है। वहीं एक शख्स ने कुपोषित कहते हुए कमेंट किया। इतना ही नहीं, एक शख्स ने तो कमेंट करते हुए लिखा- 'इससे गंदा तो कोई और दिख भी नहीं सकता।' बता दें कि वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में मलाइका के अलावा उनकी बहन अमृता अरोड़ा, सारा अली खान, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, सोनाली बेन्द्रे, रकुलप्रीत सिंह, सहर बाम्बा, सनी लियोनी, भूमि पेडनेकर, पत्रलेखा और कुबरा सैत जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटी पहुंचे। एक्टर्स में विक्की कौशल, शाहिद कपूर, अपारशक्ति खुराना और आयुष शर्मा भी नजर आए।

सैफ की बेटी सारा ने पहना ब्लैक गाउन :
इवेंट के दौरान सारा अली खान ने ब्लैक कलर का गाउन पहना, जिसमें वो काफी खूबसूरत गल रही थीं। वहीं आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर की ग्लिटर ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं। उनके अलावा सनी लियोनी मार्क बमगार्नर के शिमरी गाउन में पहुंचीं, तो वहीं सोनाली बेन्द्रे रेबेका वेलेंस के स्पार्कली गाउन में नजर आईं।  

PREV

Recommended Stories

2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल
Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम